निर्दलीय जयव्रत के घोषणापत्र में झोपड़पट्टी वालों पर फोकस

मतदान से पांच दिन पहले संबलपुर विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार जयब्रत दे ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:46 AM (IST)
निर्दलीय जयव्रत के घोषणापत्र में झोपड़पट्टी वालों पर फोकस
निर्दलीय जयव्रत के घोषणापत्र में झोपड़पट्टी वालों पर फोकस

संसू, संबलपुर : मतदान से पांच दिन पहले संबलपुर विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार जयब्रत दे ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। उनके घोषणापत्र में झोपड़पट्टी वालों पर फोकस करते हुए वोट मांगा गया है।

गुरुवार की शाम सोनापाली स्थित सैयद गार्डन में जयव्रत ने चार पेज का अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए बताया कि महानगर निगम के 35 हजार गरीब और भूमिहीनों के लिए स्थायी जमीन पट्टा और मकान दिलाना उनका मुख्य लक्ष्य है। इसके अलावा उन्होंने भय और भ्रष्टाचार मुक्त संबलपुर बनाने के सपने को अपनी जीत के बाद साकार करने पर जोर दिया। इस मौके पर अल्पसंख्यक विकास मंच के मो. नवाब और सैयद कासिम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी