कुचिडा विधानसभा में 80.61 फीसद मतदान

संबलपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुचिडा विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। यहां 80.61 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:45 AM (IST)
कुचिडा विधानसभा में 80.61 फीसद मतदान
कुचिडा विधानसभा में 80.61 फीसद मतदान

संवाद सूत्र, बामड़ा : संबलपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुचिडा विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा तथा 80.61 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही कुचिंडा विस क्षेत्र के सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।

मंगलवार को क्षेत्र कें कुल 264 बूथों पर मतदान हुआ। सुबह कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। कुछ बूथों में रात दस बजे तक मतदान चलने की बात सामने आयी है। कुचिडा के लसा बूथ में सबसे अधिक 90 फीसद मतदान हुआ है। वहीं कुचिडा नगरपालिका में महिलाओं के लिए बना पिंक बूथ लोगों के लिए कौतुहल बना रहा। 16 आदर्श बूथ में वोटरों के लिए विशेष सुविधा थी। दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा होने से उनमें मतदान के प्रति उत्साह दिखा। सुईपदर गांव के लोगों ने 9 से 12 बजे तक वोट का बहिष्कार किया। विधायक रवि नारायण नायक व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद यहां लोगों ने मतदान किया। किनाबगा बूथ में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित हुआ। बामड़ा स्टेशन बस्ती नोडल स्कूल स्थित 30 नंबर बूथ में दोपहर को नोटा बटन में किसी ने कंकड़ फंसा देने से 15 मिनट तक लोग वोट नहीं कर पाए। बामड़ा ब्लॉक के 95 बूथ में से करीब 25 बूथ में 1000 से 1600 वोटर होने से मतदान बिलंब से समाप्त हुआ। इन बूथों में निर्धारित समय शाम चार बजे के बाद गेट बंद करने से दर्जनों लोग मतदान नहीं कर सके। इन लोगों ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत करते हुए 700 से 800 वोटरों पर एक बूथ बनाने की मांग रखी है। बहुत से गांव के वोटरों को 3 किमी से ज्यादा चलकर मतदान करना पड़ा। इन सबके बावजूद नए मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जबर्दस्त उत्साह रहा।

chat bot
आपका साथी