सरस्वती शिशु मंदिर का वाषिर्कोत्सव मना

संबलपुर जिला के बामड़ा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का 23 वां वाषिर्कोत्सव सोल्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:59 PM (IST)
सरस्वती शिशु मंदिर का वाषिर्कोत्सव मना
सरस्वती शिशु मंदिर का वाषिर्कोत्सव मना

संवाद सूत्र, बामड़ा: संबलपुर जिला के बामड़ा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का 23 वां वाषिर्कोत्सव सोल्लास मनाया गया। शकुंतला देवी लाठ विद्या भवन में आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

समारोह में कु¨चडा विधायक रवि नारायण नायक, बामड़ा वाइल्ड लाइफ डीएफओ नृ¨सहचरण मिश्र ,रंगबति गाने के रचयिता मित्रभानु गौंतिया,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र नायक तथा जराबगा महाविद्यालय के अंग्रेजी अध्यापक बाबूलाल पुजारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व देश के लिए शहादत देने वाले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक नायक ने देश के मर मिटने वाले जवानों पर आतंकी हमला को कायराना बताया और इसे रोकने कड़ा कदम उठाने की बात कही। विद्यालय के प्रधान आचार्य मृत्युंजय शर्मा ने वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया। सचिव प्रमोद नायक ने अतिथियों का परिचय कराया। उपाध्यक्ष दुर्गा साहू ने स्वागत भाषण दिया।अतिथियों ने श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को मानपत्र और पुरस्कार प्रदान किया। अंत में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी