ऑपरेशन के बाद युवक के मलद्वार से निकला ग्लास

नशेड़ियों के अमानवीय अत्याचार का शिकार हुए 18 वर्षीय युवक का शुक्रवार के दिन स्थानीय बुर्ला हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में डाक्टरों की टीम ने ऑपेरशन कर उसके मलद्वार से स्टील का एक गिलास निकाला। ऑपेरशन के बाद पीड़ित युवक की हालत में सुधार बताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:00 AM (IST)
ऑपरेशन के बाद युवक के मलद्वार से निकला ग्लास
ऑपरेशन के बाद युवक के मलद्वार से निकला ग्लास

संवाद सूत्र, संबलपुर : नशेड़ियों के अमानवीय अत्याचार का शिकार हुए 18 वर्षीय युवक का, शुक्रवार के दिन स्थानीय बुर्ला हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में डाक्टरों की टीम ने ऑपेरशन कर उसके मलद्वार से स्टील का एक गिलास निकाला। ऑपेरशन के बाद पीड़ित युवक की हालत में सुधार बताया गया है। उधर, इस अमानवीय घटना की रिपोर्ट बलांगीर जिला के बंधपाड़ा थाना में दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच शुरु करने समेत आरोपी नशेड़ियों की तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह अमानवीय घटना बलांगीर जिला के बंधपाड़ा थाना क्षेत्र में हुई थी। गुरुवार के दिन, कुछ नशेड़ियों ने देवगां थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव के 18 वर्षीय करुणा भोई को पकड़ लिया और उसके मलद्वार में स्टील का एक गिलास डाल दिया और जब करुणा दर्द से छटपटाने लगा तब नशेड़ी उसे छोड़कर फरार हो गए। इस घटना का पता चलने के बाद करुणा के परिवार वाले उसे इलाज के लिए बलांगीर स्थित भीम भोई मेडिकल हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां काफी कोशिश के बावजूद जब गिलास बाहर नहीं निकला तब करुणा को बुर्ला मेडिकल हास्पिटल स्थानांतरित किया गया। शुक्रवार के दिन, बुर्ला हास्पिटल के सर्जरी विभाग के डाक्टरों की टीम ने करुणा का ऑपेरशन कर उसके मलद्वार से स्टील का गिलास निकालने में सफल रहे। स्वच्छ संवाद के रूप में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा : पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में संबलपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 17 और 18 सितंबर के दिन स्वच्छ संवाद के रुप में मनाया गया।

इस अवसर पर, स्वच्छता और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। मुख्यवक्ता के रुप में संबलपुर नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी शुभांकर महांती शामिल हुए और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन विस्तारित उत्पादक की जिम्मेदारियों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। संबलपुर रेल मंडल के पर्यावरण एवं गृह देखभाल प्रबंधक मोहनीश ब्रह्म ने वेबिनार का समन्वय किया इस वेबिनार में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए यात्रियों से बातचीत की गई। स्टेशनों और ट्रेनों की सफाई के संबंध में यात्रियों से फीडबैक लिया गया। स्टेशनों पर विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया। प्लास्टिक के एकल उपयोग को कम करने और विभिन्न स्टेशनों पर 50 माइक्रोन से नीचे प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए घोषणाएं की गई। आगामी 19 और 20 सितंबर के दिन यह अभियान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ स्टेशन विषय पर आधारित होगा।

chat bot
आपका साथी