गोआ में मजदूरी करने गया युवक साल भर से लापता

संसू संबलपुर/बामड़ा बामड़ा ब्लाक के महुलपाली थाना नुआडीही पोखरासाल गांव का हरि पिग एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
गोआ में मजदूरी करने गया युवक साल भर से लापता
गोआ में मजदूरी करने गया युवक साल भर से लापता

संसू, संबलपुर/बामड़ा : बामड़ा ब्लाक के महुलपाली थाना नुआडीही पोखरासाल गांव का हरि पिग एक साल से लापता है। गांव के एक युवक रमेश राणा के कहने पर वह उसके साथ एक साल पहले मजदूरी करने गोआ गया था, लेकिन वहां जाने के बाद उससे कोई संपर्क नहीं होने पर घरवालों ने रमेश से बातचीत कर हरि के विषय में जानकारी मांगी, लेकिन उसने गोलमोल जवाब दे दिया। वह कभी बताता कि हरि पागल हो गया तो कभी बताता उसे पागलखाने में भर्ती कराया गया है। हरि के घरवालों का आरोप है कि उसने इलाज के नाम पर कई बार पैसे भी लिए हैं। रमेश के व्यवहार से आजीज हरि की पत्‍‌नी सुभाषिनी ने महुलपाली थाने में अपने पति के लापता होने की शिकायत भी दर्ज की थी। इस बाबत उसने कुचिडा एसडीएम, संबलपुर डीएम, कुचिडा विधायक से भी गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आर्थिक स्थिति सहीं नहीं होने के कारण अपने पति को खोजने वह गोआ नहीं जा पा रही है। कहीं से कोई सहयोग नहीं मिलने पर सुभाषिनी ने संबलपुर डीएम सुभम सक्सेना को एक ज्ञापन सौंप कर रमेश राणा की गिरफ्तारी और हरि की खोज के लिए लिए गुहार लगाई है। अपनी बात अधिकारियों को बताने के लिए वह अपने घरवालों के साथ डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठी है।

chat bot
आपका साथी