संबलपुर में 72 नए मामलों के साथ कुल 735 संक्रमित

कैचवर्ड बढ़ी परेशानी - बुधवार को महानगर निगम इलाके से 67 की पहचान - शहर का कोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:18 AM (IST)
संबलपुर में 72 नए मामलों के साथ कुल 735 संक्रमित
संबलपुर में 72 नए मामलों के साथ कुल 735 संक्रमित

कैचवर्ड : बढ़ी परेशानी

- बुधवार को महानगर निगम इलाके से 67 की पहचान

- शहर का कोरोना हॉटस्पॉट बना स्टेशन पाड़ा इलाका

-------------

संवाद सूत्र, संबलपुर : बुधवार को 72 नए मामलों के साथ संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 735 हो गयी है। इनमें से अबतक 234 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हुई है। अन्य 500 का इलाज कोविड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर और अन्य हॉस्पिटल में चल रहा है। शहर का स्टेशन पाड़ा इनदिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। बुधवार के दिन यहां से 32 नए संक्रमितों की पहचान हुई।

जिला प्रशासन के अनुसार, बुधवार के दिन स्टेशन पाड़ा इलाके से चिन्हित 32 मामलों में 16 से 62 वर्ष उम्र के 22 पुरुष और 18 से 45 वर्ष उम्र की 10 महिलाएं हैं। इनके अलावा, दुर्गापाली के तलीपाड़ा से चिन्हित 6 संक्रमितों में से 24, 45 और 65 वर्ष के पुरुष समेत 7, 32 और 82 वर्ष उम्र की महिलाएं हैं। रेमेड गांव के बिहारी पाड़ा से 14, 29 और 37 वर्ष के पुरुष और 22 वर्ष की महिला, रि•ार्व पुलिस लाइन्स के 24, 26, 35 और 53 वर्ष के पुरुष, गोविदटोला के 32 और 70 वर्ष के पुरुष और 53 वर्ष की महिला, खेतराजपुर के मालीपाडा का 27 वर्ष का पुरुष समेत 45 और 65 वर्ष की महिला, देहेरीपाली की 56 वर्ष की महिला और 64 वर्ष के पुरुष, कालीबाड़ी दलेईपाड़ा से 41 वर्ष का पुरुष और 42 वर्ष की महिला संक्रमित मिले।

जिला के नाकटीदेऊल ब्लॉक अंतर्गत गिरीशचंद्रपुर, सिमिलिपाल और कुमजामरा गांव से 3, रेढ़ाखोल ब्लॉक के कैथसाही से एक और रेंगाली ब्लॉक के रेंगाली रेल स्टेशन से एक को संक्रमित पाया गया। इनके अलावा, अईंठापाली, गिगरापाड़ा, बरेईपाली, दानीपाली, खेतराजपुर, कुलुथकानी, खेतराजपुर रेलवे कॉलोनी, शांतिनगर साईं मंदिर, बुर्ला और बड़ा बा•ार के सुनारी पाड़ा से एक एक संक्रमितों की पहचान हुई।

chat bot
आपका साथी