संबलपुर जिला में कोरोना के 93 नए मामले

कैचवर्ड बढ़ी परेशानी - स्वास्थ्य सुरक्षा और नर्सिंगहोम कर्मचारी शामिल - हॉटस्पॉट स्टे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:16 AM (IST)
संबलपुर जिला में कोरोना के 93 नए मामले
संबलपुर जिला में कोरोना के 93 नए मामले

कैचवर्ड : बढ़ी परेशानी

- स्वास्थ्य, सुरक्षा और नर्सिंगहोम कर्मचारी शामिल

- हॉटस्पॉट स्टेशनपाड़ा में 18, साक्षीपाड़ा में सात

------------------

संवाद सूत्र, संबलपुर : जुलाई के तीसरे और चौथे सप्ताह की तरह अगस्त का पहला सप्ताह भी संबलपुर जिला प्रशासन के लिए चिता का कारण बनता जा रहा है। सोमवार को संबलपुर महानगर निगम समेत धनकौड़ा, मानेश्वर, रेंगाली और कुचिडा ब्लॉक से कोरोना से संक्रमित 93 नए मामले सामने आये। संक्रमण के सर्वाधिक 18 मामले हॉटस्पॉट कहे जाने वाले स्टेशनपाड़ा में मिले, जबकि साक्षीपाड़ा से सात मामले सामने आये। अ़फसोस तो इस बात का है कि नित दिन नए मामलों के सामने आने के बावजूद लोग कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। सर्वे के लिए घर घर जा रहीं आंगनबाडी और आशाकर्मियों से भी दु‌र्व्यवहार किया जा रहा है।

हॉटस्पॉट स्टेशनपाड़ा से 5 से 70 वर्ष की दस महिला और 16 से 50 वर्ष के आठ पुरुष, बरेईपाली से 7 वर्ष की बालिका और 18 वर्ष का युवक, चेरुआपाड़ा से 17 और 35 वर्ष का पुरुष और 31 वर्ष की महिला, भतरा से 18 वर्ष की युवती और 40 वर्ष का पुरुष, तालभट्टापाड़ा से 5, 20 और 50 वर्ष का पुरुष और 24 और 65 वर्ष की वृद्धा, तबलापाड़ा से 55 वर्ष की महिला, बड़ा बाजार से 12 और 26 वर्ष के पुरुष और 39 वर्ष की महिला, साक्षीपाड़ा से 12, 19, 25, 35, 35 और 67 वर्ष के पुरुष और 52 वर्ष की महिला, बुर्ला से 36 वर्षीय पुरुष समेत विष्णुमंदिर पाड़ा से 59 वर्ष और केनाल पाड़ा से 30 वर्ष के पुरुष, मानेश्वर ब्लॉक के छताबर से 48 वर्ष की महिला, मठपाली से 51 वर्ष के पुरुष और 70 वर्ष की वृद्धा, मानेश्वर गांव से 18 औ4 38 वर्षीय महिला और 21 और 22 वर्ष के युवक, रेंगाली ब्लॉक के गोमालोई से 15 वर्ष के बालक और 80 वर्ष के वृद्ध, ठेलकुली से 24 और 29 वर्ष के युवक, रेंगाली से 32 और 55 वर्ष की महिला और 36 वर्ष के पुरुष, कुचिडा ब्लॉक से 28 और 53 वर्ष के पुरुष, हीराकुद के गौड़पाड़ा से 40 वर्ष के पुरुष, क्रिश्चियनपाड़ा की 10 वर्ष की बालिका और 10 वर्ष के बालक और हीराकुद शहर से 65 वर्ष की वृद्धा, धनुपाली थाना अंतर्गत कुलुथकानी से 59 वर्ष की महिला और टाउन थाना अंतर्गत गोलबाजार से 64 वर्ष के वृद्ध, खेतराजपुर थाना अंतर्गत मालीपाड़ा से 6 और 39 वर्ष के पुरुष और 30 वर्ष की महिला, कल्याणी नगर के 55 वर्ष, सहयोग नगर के 26 वर्ष, सिटी स्टेशन के 27 वर्ष, गोपालमाल के 28 वर्ष, रेमेड से 58 वर्ष, बुढ़ाराजा के गिरीश कॉलोनी से 3 वर्ष, 3 वर्ष, 37 वर्ष, 50 वर्ष, शांतिनगर से 11वर्ष और 40 वर्ष, माझीपाली से 52 वर्ष के पुरुष समेत कमली बा•ार की 35 वर्ष, ठाकुर पाड़ा की 70 वर्ष, मूंगापाड़ा की 34 वर्ष, गिरीश कॉलोनी की 26 वर्ष, पेंशनपाड़ा की 30 वर्ष, माझीपाली की 22 वर्ष की महिला के अलावा, रेंगाली ब्लॉक के पधानपाली स्थित ओएसएपी बटालियन के 35 वर्ष के जवान, स्थानीय स्पर्श नर्सिंगहोम के 22, 35, 43 और 45 वर्ष के कर्मचारी और अन्य एक 39 वर्ष के स्वास्थ्यकर्मी को संक्रमित पाया गया।

chat bot
आपका साथी