संबलपुर जिले में मिले दो योद्धा समेत 81 संक्रमित

संवाद सूत्र संबलपुर करीब एक सप्ताह बाद संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ सौ के आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:08 AM (IST)
संबलपुर जिले में मिले दो योद्धा समेत 81 संक्रमित
संबलपुर जिले में मिले दो योद्धा समेत 81 संक्रमित

संवाद सूत्र, संबलपुर : करीब एक सप्ताह बाद संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ सौ के आंकडे से नीचे दर्ज किया गया। शनिवार को 81 नए मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5516 हो गई है। हांलाकि इनमें से 4337 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 22 की मौत हुई है।

जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार पिछले कुछ दिनों की तरह शनिवार को भी उपनगर बुर्ला में संक्रमितों की संख्या अधिक रही। उपनगर बुर्ला के विभिन्न स्थानों से 15 और बुर्ला हॉस्पिटल से छह संक्रमित मिले। इनमें दो कोरोना योद्धा भी हैं। इनके अलावा, संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत उपनगर हीराकुद और साक्षीपाड़ा से आठ-आठ, अईंठापाली से तीन, जगन्नाथ कॉलोनी समेत जेएम कॉलोनी, गोविदटोला, बरेईपाली, कुलुथकानी, खेतराजपुर से दो-दो, फॉर्म रोड, कुंजेलपाड़ा, ग्रीन पार्क रेजीडेंसी, शिवम कॉलोनी, गोपालपाली, सहयोग नगर, धनुपाली, गोपालमाल, दानीपाली, झारुआपाड़ा, मोदीपाड़ा, एलआईसी कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, कमिश्नर्स कॉलोनी, अनुगुलिया पाड़ा, रेमेड, तुंबेसिघा और सरकारी महिला कॉलेज कॉलोनी से एक-एक संक्रमित की पहचान हुई है।

वहीं जिले के कुचिडा ब्लॉक से पांच, धनकौड़ा ब्लॉक से तीन, रेंगाली और रेढ़ाखोल ब्लॉक से एक-एक संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी