पिकअप वैन से सात गोवंशी बरामद, तस्कर फरार

मंगलवार की शाम स्थानीय सोनापाली-धनकौड़ा मार्ग पर पुलिस ने एक पिकअप वैन से सात गोवंशी को बरामद किया जबकि वैन में सवार चालक समेत तीन तस्कर फरार होने में सफल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 09:44 AM (IST)
पिकअप वैन से सात गोवंशी बरामद, तस्कर फरार
पिकअप वैन से सात गोवंशी बरामद, तस्कर फरार

संवाद सूत्र, संबलपुर : मंगलवार की शाम, स्थानीय सोनापाली-धनकौड़ा मार्ग पर पुलिस ने एक पिकअप वैन से सात गोवंशी को बरामद किया, जबकि वैन में सवार चालक समेत तीन तस्कर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने सातों गोवंशियों को मुक्त कर गोशाला भेज दिया है। धनुपाली थाना की पुलिस जब मंगलवार की शाम गश्त पर निकली थी तभी सोनापाली से धनकौड़ा की ओर जाती पिकअप वैन को देख संदेह हुआ और वैन चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वैन चालक पुलिस को देख रफ्तार और तेज कर दी। यह देख पुलिस ने जब वैन का पीछा किया तब चालक और वैन में सवार दो तस्कर गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने जब वैन की तलाशी ली तब उसमें लदे सात गोवंशी को देख उन्हें मुक्त कर गोशाला भेज दिया। वैन को जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आबकारी टीम ने नष्ट किया 1500 किला महुआ : कोइड़ा थाना की पुलिस व बणई आबकारी विभाग की ओर से बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के लिए भिगोया गया 1500 किलो महुआ नष्ट किया गया। इलाके में शराब का अवैध कारोबार होने की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। वन क्षेत्र के नाला एवं पानी वाले इलाके में देसी शराब बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। बुधवार को कोइड़ा थाना की पुलिस के साथ आबकारी विभाग के श्रीकांत पटनायक, एसआइ अब्दुल अंसारी, उग्रसेन बेहरा ने टीम के साथ छापेमारी की। हालांकि कोई कारोबारी टीम के हाथ नहीं लगा।

chat bot
आपका साथी