चांदमुंडा के बांस जंगल में जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार

पुलिस की नजर से बचने की खातिर बांस से एक जंगल में छिपकर जुआ खेलते चार जुआरियों को स्थानीय सदर पुलिस ने नकद 59 हजार 640 रुपए दो पैकेट ताश चार मोबाइल फोन एक शेवरलेट कार दो बाइक और प्लास्टिक की एक दरी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद चारों के खिलाफ ओडिशा प्रोटेक्शन ऑफ गैंबलिग एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 07:00 AM (IST)
चांदमुंडा के बांस जंगल में जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार
चांदमुंडा के बांस जंगल में जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : पुलिस की नजर से बचने की खातिर बांस से एक जंगल में छिपकर जुआ खेलते चार जुआरियों को, स्थानीय सदर पुलिस ने नकद 59 हजार 640 रुपए, दो पैकेट ताश, चार मोबाइल फोन, एक शेवरलेट कार, दो बाइक और प्लास्टिक की एक दरी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद चारों के खिलाफ ओडिशा प्रोटेक्शन ऑफ गैंबलिग एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार के दिन स्थानीय सदर पुलिस को चांदमुंडा गांव निकटस्थ बांस के जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने औचक छापेमारी कर जुआ खेलते चार जुआरियों को हिरासत में लिया। घटनास्थल से एक कार और दो बाइक समेत नकद रुपए, मोबाइल फोन, ताश के पत्ते और प्लास्टिक की एक दरी जब्त किया गया। यह चारों जुआरी तीनपत्ती खेल रहे थे।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार जुआरियों में सी शिवशंकर और एस रमेश राव सदर थाना अंतर्गत मानेश्वर बाजार इलाके के, विवेक भूषण नायक इसी थाना अंतर्गत रासनपुर गांव का और वाई राजी अग्रवाल सासन थाना इलाके का है। गोवंशी की तस्करी में एक गिरफ्तार, 26 गोवंश मुक्त : बरगढ़ जिला से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली एक ट्रक की तलाशी लेकर स्थानीय धनुपाली पुलिस ने ट्रक में लदी 26 गायों को मुक्त कराने समेत ट्रक के चालक बरगढ़ जिला के अत्ताबिरा निवासी के. शिवाराव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस तस्करी की घटना के बाद यह साफ हो गया है कि बरगढ़ जिला पुलिस ऐसे तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से गोवंशी तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार के दिन धनुपाली पुलिस जब जेल चौक में वाहनों की जांच कर रही थी तभी बरगढ़ की एक ट्रक पर संदेह हुआ और ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लदी 26 गोवंशी का पता चला। ऐसे में पुलिस ने ट्रक में लदी गायों को मुक्त करने समेत चालक शिवाराव को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि वह इन गोवंशियों को लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था।

chat bot
आपका साथी