गोलबाजार इलाके में जुआ खेलते चार गिरफ्तार

पर्व- त्योहार के माहौल को देखते हुए संबलपुर पुलिस पहले से अधिक सतर्क और सक्रिय हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 02:57 PM (IST)
गोलबाजार इलाके में जुआ खेलते चार गिरफ्तार
गोलबाजार इलाके में जुआ खेलते चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : पर्व- त्योहार के माहौल को देखते हुए संबलपुर पुलिस पहले से अधिक सतर्क और सक्रिय हो गई है। इसका नमूना बीते कुछ दिनों में पुलिस को मिली सफलता से पता चलता है। इसी सिलसिले में पुलिस ने इन दिनों जुआरियों पर नजर टेढ़ी कर दी है। बुधवार को स्थानीय टाऊन पुलिस ने गोलबाजार इलाके के एक अड्डे पर छापेमारी कर जुआ खेलते चार लोगों को नकद रुपये और ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया।

गोलबाजार चौक के निकट जुआ खेल के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापेमारी कर कुंभारपाड़ा के शेख नासिर, मोहम्मद जावेद और राकेश पटनायक समेत मोतीझरण के मोहम्मद लालू को नकद 1440 रुपये, 4 मोबाइल फोन और ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया। चारों को गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वीरकेरा में अवैध लकड़ी के साथ पिकअप वैन जब्त : राउरकेला वन विभाग की ओर से वीरकेरा के पास अवैध लकड़ी लेकर आ रही पिकअप वैन को पकड़ा गया। इसमें तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वे पंकडीह से लकड़ी लेकर कलुंगा शिल्पांचल की ओर आ रहे थे। गुरुंडिया ब्लाक के पंकडीह निवासी लक्ष्मीकांत महाकुड़, विनोद ओराम व दीन बंधु तांती पिकअप वैन से लकड़ी लेकर आ रहे थे। संदेह के आधार पर वन विभाग की टीम ने उन्हें रोका। वाहन में 14 घन फीट कीमती इमारती लकड़ी लदी थी। पंकडीह से कलुंगा लकड़ी लेकर आने की सूचना पर डीएफओ जशवंत सेठी ने विभागीय टीम को वहां भेजा था। टीम में एसीएफ दिलीप साहू, कुआरमुंडा रेंजर स्वाधीन साहणी आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी