साढ़े 8 किलो गांजा के साथ बुर्ला में 3 गिरफ्तार

सोमवार के दिन संबलपुर आबकारी विभाग के सदर रेंज की टीम ने बुर्ला थाना इलाके के तीन स्थानों पर छापेमारी कर तीन गांजा कारोबारियों को गिरफ्तार करने समेत उनके पास से 8 किलो 575 ग्राम गांजा जब्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:27 PM (IST)
साढ़े 8 किलो गांजा के साथ बुर्ला में 3 गिरफ्तार
साढ़े 8 किलो गांजा के साथ बुर्ला में 3 गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : सोमवार के दिन, संबलपुर आबकारी विभाग के सदर रेंज की टीम ने बुर्ला थाना इलाके के तीन स्थानों पर छापेमारी कर तीन गांजा कारोबारियों को गिरफ्तार करने समेत उनके पास से 8 किलो 575 ग्राम गांजा जब्त किया है। पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। शिक्षा नगरी बुर्ला में गांजा, शराब, कफ सिरप समेत अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री की बार बार शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की। इस छापेमारी के दौरान बुर्ला थाना अंतर्गत किर्बा से नारायण साहू को 4 किलो 902 ग्राम गांजा, गड़मुंडा के ललित कुमार सेठ को 2 किलो 89 ग्राम गांजा और विष्णु मंदिरपाड़ा के विश्वरंजन नायक को एक किलो 584 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इस छापेमारी में, आबकारी विभाग के सदर रेंज इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा रथ, शशिकांत दत्ता, दिलीप शत्पथी, श्रीकांत पाणिग्राही और फकीर मोहन देहुरी समेत अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल रहे। नाबालिग छात्रा को लेकर टयूशन मास्टर फरार : जिला के रेढाखोल थाना इलाके की एक छात्रा को ट्यूशन पढ़ाते पढ़ाते प्रेम का पाठ पढ़ाने और उसे बरगलाकर अपने साथ लेकर कहीं फरार हो जाने वाले ट्यूशन मास्टर के खिलाफ नाबालिग के परिवारवालों ने जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने समेत बेटी को खोज निकालने और न्याय की गुहार की है। रेढाखोल थाना क्षेत्र के एक हाईस्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा गणित और विज्ञान विषय में कमजोर है। ऐसे में, परिवारवालों ने उसके लिए एक ट्यूशन मास्टर की सेवा ली। कुछ महीनों तक सब कुछ ठीकठाक रहा। इसी बीच ट्यूशन मास्टर छात्रा को गणित और विज्ञान के साथ साथ प्रेम का पाठ पढ़ाने लगा और फिर दो सितंबर को छात्रा को बरगलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया। छात्रा के परिवारवालों ने रेढाखोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने समेत एसडीपीओ से भी बेटी को खोज निकालने की गुहार की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। ऐसे में, पीड़ित परिवार सोमवार को संबलपुर पहुंचा और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी नाबालिग बेटी को खोज निकालने समेत न्याय की गुहार की।

chat bot
आपका साथी