शेख वासिफ के अपहरण में दो आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय चारभट्टी निवासी 25 वर्षीय शेख वासिफ का अपहरण कर उसकी निर्मम पिटाई करने के बाद द्वितीय महानदी ब्रिज पर ले जाकर अधमरा फेंक देने के मामले में टाउन थाना की पुलिस ने दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 08:13 AM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 08:13 AM (IST)
शेख वासिफ के अपहरण में दो आरोपित गिरफ्तार
शेख वासिफ के अपहरण में दो आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : स्थानीय चारभट्टी निवासी 25 वर्षीय शेख वासिफ का अपहरण कर उसकी निर्मम पिटाई करने के बाद द्वितीय महानदी ब्रिज पर ले जाकर अधमरा फेंक देने के मामले में, टाउन थाना की पुलिस ने दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दलेईपाड़ा के मो. आफताब और मो. फरदीन आलम के रूप में की गई है, जबकि इस कांड का कथित मुखिया और उसके कुछ साथी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। बीते सप्ताह किसी बात को लेकर हुए झगड़े का बदला चुकाने की खातिर मुख्य आरोपित समेत उसके साथियों ने मिलकर सोमवार को चारभट्टी इलाके में रहने वाले शेख वासिफ का अपहरण कर कार से कहीं ले गए और फिर उसे मार मारकर अधमरा करने के बाद महानदी द्वितीय ब्रिज पर फेंककर फरार हो गए। इसकी खबर मिलते ही गश्ती पुलिस ने वासिफ को बरामद कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आफताब और फरदीन को मंगलवार को दबोच लिया। राउरकेला से अपह्रत किशोरी चेन्नई में मिली : प्लांट साइट थाना क्षेत्र से अपहृत 13 वर्षीय किशोरी सेंट्रल चेन्नई में मिली। राउरकेला पुलिस वहां जाकर उसे अपने साथ लेकर आई और उसके परिवार वालों के हवाले करने के बाद इसकी जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र से किशोरी के अपहरण के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। पुलिस मामला दर्ज करने के साथ ही इसकी जांच कर रही थी। किशोरी के सेंट्रल चेन्नई थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहां गई एवं किशोरी को साथ लेकर राउरकेला लौटी। उसे लेकर कौन गया था यह पता चल गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी