संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले

मंगलवार को संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ सोमवार के मुकाबले कुछ नीचे खिसका। बावजूद इसके खतरा टला नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:58 PM (IST)
संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले
संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले

संवाद सूत्र, संबलपुर : मंगलवार को संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ सोमवार के मुकाबले कुछ नीचे खिसका। बावजूद इसके खतरा टला नहीं है। मंगलवार को लगातार आठवें दिन भी जिला में संक्रमितों की संख्या शताधिक दर्ज की गई।

जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार, मंगलवार के दिन पाए गए 183 नए संक्रमितों में 78 संबलपुर महानगर निगम इलाके और 105 विभिन्न ब्लॉक इलाके के हैं। निगम अंतर्गत उपनगर बुर्ला से सर्वाधिक 26 संक्रमित मिले। इनमें से दो बुर्ला मेडिकल हॉस्पिटल से मिले, जबकि बुढ़ाराजा, धनुपाली और साक्षीपाड़ा से 5-5, उपनगर हीराकुद समेत खेतराजपुर से 4-4, अईंठापाली समेत सोनापाली और गेईटी टाकिज रोड से 3-3 मिले। इसी तरह, कुचिंडा ब्लॉक से 23, बामड़ा ब्लॉक से 18, रेंगाली ब्लॉक से 17, धनकौड़ा ब्लॉक से 16, जुजुमुरा ब्लॉक से 11, जमनकिरा ब्लॉक से 9, मानेश्वर ब्लॉक से 6, रेढाखोल ब्लॉक से 3 और नाकटीदेऊल ब्लॉक से एक संक्रमित की पहचान हुई।

--------------------

चित्र--18

बामड़ा में दो दिन में 570 लोगों का टीकाकरण

संसू, बामड़ा : बामडा प्रखंड में दो दिन में 570 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। सोमवार को केसाइबहल, महुलपाली और बाबुनिक्तिमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साठ साल से नीचे और 60 साल से ऊपर वालों का 383 लोगों का टीकाकरण किया गया था। मंगलवार को गोबिदपुर सीएचसी में 60 साल से नीचे वालों में पहला डोज 49, दूसरा डोज 2, 60 साल से ऊपर वालों में पहला डोज 15 और दूसरा डोज लेने वालों में 40 लोग थे। गोबिदपुर सीएचसी में कुल 106 लोगों का टीकाकरण हुआ था। गरपोष सीएचसी में साठ साल से नीचे वालों में पहला डोज 44 और दूसरा डोज सात लोगों को लगा। साठ साल से ऊपर वालों में पहला डोज 19 तथा दूसरा डोज 11 लोगों को लगा। गरपोष सीएचसी में कुल 81 लोगों का टीकाकरण हुआ। दोनों जगह कुल 17 वायल टिका का उपयोग किया गया।

chat bot
आपका साथी