आठ योद्धा समेत संबलपुर में मिले 130 संक्रमित

संवाद सूत्र संबलपुर जिला प्रशासन और महानगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
आठ योद्धा समेत संबलपुर में मिले 130 संक्रमित
आठ योद्धा समेत संबलपुर में मिले 130 संक्रमित

संवाद सूत्र, संबलपुर : जिला प्रशासन और महानगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों के बीच लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद पिछले आठ दिनों से संबलपुर जिले में संक्रमण का ग्राफ सौ के आंकड़ों से नीचे नहीं आ रहा। गुरुवार को भी यह आंकड़ा 130 रहा। इनमें से आठ कोरोना योद्धा भी शामिल हैं। जिला के कुचिडा समेत नाकटीदेऊल और रेढ़ाखोल ब्लॉक में भी अधिक संक्रमित मिले। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिले संक्रमितों में बुर्ला मेडिकल अस्पताल के सात और रि•ार्व पुलिस का एक योद्धा शामिल है। इनके अलावा संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत उपनगर बुर्ला के विभिन्न इलाकों से 27, उपनगर हीराकुद के विभिन्न इलाकों से 11 समेत धनुपाली और कनखिडा से पांच-पांच, साक्षीपाड़ा समेत खेतराजपुर और धनुपाली के तुरीपाड़ा से दो-दो, सरलाकानी समेत जेएमजे हॉस्पिटल के पास, नक्सापाली, धनकौड़ा, फाटक, रेमेड, बरेईपाली, काएंशिर रोड, कुलुथकानी, अनुगुलिया पाड़ा, सासन, मोदीपाड़ा, शांति नगर, खेतराजपुर रेलनगर, दुर्गापाली के कुसुमपाड़ा और अईंठापाली के आदर्श नगर इलाके से एक एक संक्रमित मिले। जिला के कुचिडा ब्लॉक से 18, नाकटीदेओल ब्लॉक से 11, रेढ़ाखोल ब्लॉक से नौ, जुजुमुरा ब्लॉक से चार, जमनकिरा और बामडा ब्लॉक से तीन-तीन संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी