आरएसपी पर 221 करोड़ का जलकर बकाया

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) पर सूद समेत 221 करोड़ रुपये का जलकर बकाया है। राज्य सरकार को यह राशि मिलनी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:10 PM (IST)
आरएसपी पर 221 करोड़ का जलकर बकाया
आरएसपी पर 221 करोड़ का जलकर बकाया

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) पर सूद समेत 221 करोड़ रुपये का जलकर बकाया है। राज्य सरकार को यह राशि मिलनी है। इस मुद्दे पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई इसमें विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मामले को अंतिम फैसला के लिए राज्य मंत्रिमंडल के पास भेजने का निर्णय लिया गया है।

जल संसाधन विभाग सचिव अनु गर्ग के मुताबिक भारतीय इस्पात प्राधिकरण अधीनस्थ राउरकेला इस्पात संयंत्र पर मूल व सूद मिलाकर 221 करोड़ रुपये बकाया है। 2013-14 में इस मुद्दे को लेकर बैठक हुई थी। इसमें लिए गए फैसले के अनुसार जल कर के रूप में आरएसपी पर 71 करोड़ रुपये बकाया था। संयंत्र की ओर से 71 करोड़ रुपये का भुगतान 2015 में किया गया। इसके अलावा जलकर विवाद के आधार पर 1998 में मामला न्यायालय में गया था एवं इसे 1919 में वापस ले लिया गया। इसके साथ ही संयंत्र की ओर से कई बार जलकर के रूप में 221 करोड़ रुपये बकाया पर विचार करने का अनुरोध किया गया था। 25 नवंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता मेंबैठक हुई। इसमें 50 के दशक में शंख नदी पर डैम निर्माण करने तिा इसका पानी आरएसपी की ओर से कंपनी के काम में लगाया जा रहा है। इससे गर्मी के दिनों में ब्राह्मणी नदी का पानी सूचा रहा है एवं जल संकट उत्पन्न हो रहा है। आरएसपी के जलकर मामले में अन्य कंपनी व राष्ट्रीय उद्योग के जैसे परंपरागत तरीके से विचार करने का निर्णय लिया गया। इस लिए इस मामले पर अंतिम फैसला राज्य मंत्रीमंडल पर छोड़ा गया है। बैठक में ऊर्जा , उद्योग, वित्त , कानून विभाग सचिव के साथ जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव, वित्त विभाग के परामर्शदाता, योजना विभाग के मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी