पानपोष में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

पानपोष चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 09:50 PM (IST)
पानपोष में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
पानपोष में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

जासं, राउरकेला : पानपोष चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सोमवार की रात करीब आठ बजे यह हादसा हुआ। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच कर रही है। शव को राउरकेला सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। युवक रात करीब आठ बजे पानपोष चौक के पास खड़ा था तभी पानपोष की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रघुनाथपाली थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक को कुछ दिनों से इलाके में घूमते देखा जा रहा था एवं उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है। को-आपरेटिव बैंक के सुरक्षा कर्मी की अस्वाभाविक मौत : पुरनापानी को-आपरेटिव बैंक के सुरक्षा कर्मी 46 वर्षीय संजय तिर्की की अस्वाभाविक मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त करने के साथ ही घटना की जांच शुरू की गई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

संजय तिर्की भोजन करने के बाद रात को अपने कमरे में सो रहा था। सुबह देर तक नहीं जागने पर परिवार वालों को इसका पता चला। सूचना मिलने पर हाथीबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलने की बात पुलिस की ओर से कही गई है।

chat bot
आपका साथी