सबडेगा में पिकअप वैन की टक्कर से युवक की मौत

सबडेगा के डुमरबहाल में पिकअप वैन की टक्कर से 30 वर्षीय दिव्यांग संतोष कलसेर की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:55 PM (IST)
सबडेगा में पिकअप वैन की टक्कर से युवक की मौत
सबडेगा में पिकअप वैन की टक्कर से युवक की मौत

जासं, राउरकेला : सबडेगा के डुमरबहाल में पिकअप वैन की टक्कर से 30 वर्षीय दिव्यांग संतोष कलसेर की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही वाहन को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुटी है। इस घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर पथावरोध किया गया था। उपजिलापाल व तहसीलदार के समझाने के बाद लोग शांत हुए।

बकरी लेकर महिद्रा पिकअप वैन सुंदरगढ़ की ओर आ रही थी। डुमरबहाल के पास चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे खड़े संतोष कलसेर को टक्कर मार दिया जिससे उसे गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सबडेगा अस्पातल भेजा गया जहां हालत नाजुक होने पर सुंदरगढ़ जिला अस्पातल स्थानांतरित किया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिकअप वैन में डेढ़ सौ से अधिक बकरियां थी एवं दुर्घटना में कुछ की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई और लोग सड़क पर उतर आए। सूचना पाकर उपजिलापाल अभिमन्यु बेहरा एवं तहसीलदार सुदीप टोप्पो वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। मुआवजा का भरोसा मिलने के बाद लोग सड़क से हटे। दो बाइक की भिड़ंत में दो युवक जख्मी : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत राजामुंडा बाइपास के पास एनएच-143 पर दो बाइक आपस में टकरा जाने से दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त करने के साथ ही घटना की जांच कर रही है। लहुणीपाड़ा निवासी सुरेश महंतो व केलो गांव का शिव किसान बाइक से राजामुंडा चौक की ओर आ रहे थे। विपरीत दिशा से अमरेश नायक व तन्मय सेठ जा रहे थे। दोनों बाइक में टक्कर होने के बाद संतुलन बिगड़ गया एवं वे डिवाइडर से टकरा गए। इससे अमरेश व तन्मय को गंभीर चोट लगी है। उन्हें पहले लहुणीपाड़ा अस्पातल लाया गया जहां से राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी