बेलडीह में बस की चपेट में आने से युवक की मौत

राज्य राजपथ-10 पर बेलडीह चौक के पास सुंदरगढ से राउरकेला आ रही खुशबू बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:05 PM (IST)
बेलडीह में बस की चपेट में आने से युवक की मौत
बेलडीह में बस की चपेट में आने से युवक की मौत

जासं, राउरकेला : राज्य राजपथ-10 पर बेलडीह चौक के पास सुंदरगढ से राउरकेला आ रही खुशबू बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया साथ ही बस को अपने कब्जे में लेकर इसकी छानबीन शुरू की है। मंडियाकुदर निवासी 45 वर्षीय दशरथी वीरगंठिया स्थानीय संयंत्र में काम करता था। रात की ड्यूटी खत्म कर सुबह घर लौट रहा था तभी बेलडीह चौक के पास राउरकेला की ओर आ रही खुशबू बस की चपेट में आने से गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही बस को भी जब्त किया। दुर्घटना जनित मामला दर्ज कर पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। आश्रित को बस के बीमा से राशि मुहैया कराने का भरोसा दिया गया है। खइरबंध में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल : बीरकेरा के खइरबंध के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांसबहाल विलेइगढ़ से 24 वर्षीय सुमित तिर्की किसी काम से बाइक से बीरकेरा गया था। वहां से लौटने के दौरान खइरबंध के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से गंभीर चोट लगी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी सुमित को अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सुमित के भाई अनूप तिर्की ने ब्राह्मणीतरंग थाने में इसकी शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी