कुआरमुंडा में सर्पदंश से युवक की मौत

कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत नाइकेनबहाल गांव में जहरीले सांप के डसने से युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:25 PM (IST)
कुआरमुंडा में सर्पदंश से युवक की मौत
कुआरमुंडा में सर्पदंश से युवक की मौत

जासं, राउरकेला : कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत नाइकेनबहाल गांव में जहरीले सांप के डसने से युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला किया है। नाइकेन बहाल निवासी 27 वर्षीय प्रदीप कुजूर रविवार की रात को अपने घर में सो रहा था तभी उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। सांप को देख कर पत्नी ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। परिवार के लोग उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुआरमुंडा चौकी की पुलिस यहां पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ ही घटना की जांच शुरू की है। छेंड कालोनी में अधेड़ ने की खुदकुशी : छेंड कालोनी में 57 वर्षीय जगतजीत सिंह ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लंबे समय से बीमार रहने के कारण उनका इलाज चल रहा था। इसी से परेशान होकर उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। एलसीआर ब्लाक निवासी जगतजीत सिंह सोमवार की शाम को घर में थे। रात करीब सात बजे तेज बारिश हो रही थी। एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल थी। इसी दौरान जगतजीत ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बिजली आने के बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों के हवाले किया गया।

chat bot
आपका साथी