अंकुरपाली में नाव डूबने से युवक की मौत

कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत अंकुरपाली में सोमवार की रात को मछली मारने के दौरान नाव डूबने से 25 वर्षीय वीरेंद्र साहू कोयल नदी में डूब गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:48 AM (IST)
अंकुरपाली में नाव डूबने से युवक की मौत
अंकुरपाली में नाव डूबने से युवक की मौत

संसू, बीरमित्रपुर : कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत अंकुरपाली में सोमवार की रात को मछली मारने के दौरान नाव डूबने से 25 वर्षीय वीरेंद्र साहू कोयल नदी में डूब गया। किसी तरह उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पातल लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुआरमुंडा पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

अंकुरपाली गांव निवासी वीरेंद्र साहू गांव के लोगों के साथ मछली मारने के लिए नाव लेकर कोयल नदी व देव नदी के संगम की ओर गया था। रात को नदी के किनारे नाव लेकर जाने के दौरान अचानक मिट्टी धस गई और वीरेंद्र के ऊपर गिरी जिससे वह पानी में डूब गया। नाव में सवार अन्य लोग भी किसी तरह पानी से बाहर निकले और वीरेंद्र को भी मिट्टी हटाकर निकाला तथा राउरकेला सरकारी अस्पताल ले आए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कुआरमुंडा पुलिस चौकी अधिकारी श्यामलाल ओराम अस्पताल पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही उसका पोस्टमार्टम कराया तथा इस घटना की छानबीन कर रहे हैं। टाटा मैजिक वाहन जब्त, दो गिरफ्तार : अवैध तरीके से स्क्रैप लेकर जा रहे टाटा मैजिक वाहन को उदितनगर थाना की पुलिस के द्वारा जब्त किया गया तथा चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टाटा मैजिक वाहन स्क्रैप लेकर महानगर निगम चौक से होकर हनुमान वाटिका की ओर जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया। इसमें करीब एक क्विंटल स्क्रैप लदा था। पुलिस द्वारा उसके चालक किरण यादव एवं स्क्रैप कारोबारी मंटू भगत को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी