हीराकुद कालोनी में छत से गिरकर युवक की मौत

उदितनगर थाना अंतर्गत हीराकूद कालोनी में छत से गिरने से युवक जख्मी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:55 PM (IST)
हीराकुद कालोनी में छत से गिरकर युवक की मौत
हीराकुद कालोनी में छत से गिरकर युवक की मौत

जासं, राउरकेला : उदितनगर थाना अंतर्गत हीराकूद कालोनी में छत से गिरने से युवक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया तथा अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई है।

हीराकूद कालोनी निवासी 45 वर्षीय जगन्नाथ गोप रविवार को घर की छत पर गया था। असावधानी वश वह छत से नीचे गिर गया एवं उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी। इसका पता चलते ही परिवार के लोग उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर उदितनगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही घटना की जांच शुरू की। आइडीसी में लगे टावर से 48 बैटरी चोरी : आइडीसी के ममता वे-ब्रिज के पास स्थित मोबाइल टावर से 48 बैटरी चुरा ली गई। कंपनी की ओर से इस संबंध में ब्राह्मणीतरंग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आइडीसी में ममता वे-ब्रिज के पास एयरटेल कंपनी का मोबाइल टावर है। इसमें 48 बैटरी लगाई गई थी। रविवार की रात को अज्ञात लोग बैटरी निकाल कर फरार हो गए। इसका पता चलने पर कंपनी के टेक्निीशियन उमाशंकर साहू ने ब्राह्मणीतरंग थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। सुंदरगढ़ जिले में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी का गिरोह सक्रिय है। कुछ दिन पहले बड़गांव क्षेत्र के एक आरोपित को पकड़ा गया था एवं उसके पास से बैटरी भी जब्त की गई थी।

chat bot
आपका साथी