जबरन ऋण वसूली के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

माइक्रो फाइनेंस समेत अन्य संस्थाओं की ओर से महिलाओं से जबरन ऋण वसूली का युवा कांग्रेस की ओर से विरोध किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:41 PM (IST)
जबरन ऋण वसूली के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
जबरन ऋण वसूली के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

जासं, राउरकेला : माइक्रो फाइनेंस समेत अन्य संस्थाओं की ओर से महिलाओं से जबरन ऋण वसूली का युवा कांग्रेस की ओर से विरोध किया गया। शुक्रवार को राउरकेला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रबोध दास की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि महिला स्वयंसहायता समूह के जरिये महिलाएं ऋण लेकर छोटा-मोटा कारोबार कर रही हैं। कोरोना संक्रमण के कारण उनका काम ठप है। जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने उनकी समस्या को देखते हुए ऋण प्रदाता संस्थाओं से जबरन वसूली पर रोक लगाई है। लेकिन माइक्रो फाइनेंस समेत अन्य संस्थओं की ओर से महिलाओं पर ऋण चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रसन्न बलियार सिंह, शीबू दीप, सूर्यकांत बारिक, बासू बनर्जी, विजय शंकर पुरोहित, मझिया प्रधान, एजाज अख्तर, रंजीत बिस्वाल, साबिर हुसैन, सादाब अहमद, देवदत्त मिश्र, राजा नायक, संतोष बेहरा, मोतीलाल दीप, अनिल पाणी, चंदलाल बारिक, महिलाओं में सोमा कुम्हार, अनीता बेहरा, सुस्मिता नायक, सोनाली सूना, सुकून नाग, नामिनी नाग, सकीर राजा प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी