पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस दर वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

देश भर में डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ मंगलवार को युवा कांग्रेस की ओर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:03 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस दर वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस दर वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : देश भर में डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ मंगलवार को युवा कांग्रेस की ओर प्रदर्शन किया गया एवं केंद्र सरकार की नीति की आलोचना की गई। राउरकेला में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार दास की अगुवाई में छेंड कालोनी पेट्रोल पंप के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर आयोजित इस धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि दस दिनों के अंदर लगातार पेट्रोल की कीमत बढ़ने से अब इसका दाम 107 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इस कार्यक्रम में रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल गुरुंग, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष इस्तेहार मोहम्मद, सुधीर चौहान, कीर्ति खलको, गुलरेज अंसारी, महासचिव मुकेश सिंह, अंकित रजक, सिकंदर अहमद, कीर्तन दास, सुनील नायक, दूसा नायक आदि लोग शामिल थे। बेलडीह ट्रक टर्मिनल के पास से बकरा चोरी : बेलडीह में प्रस्तावित ट्रक टर्मिनल के पास मैदान में चर रहे बकरे को नशीला पदार्थ सुंघा बेहोश कर चुरा लिया गया। लोगों को इसका पता चलने के बाद बाइक में बकरे को लेकर जा रहे युवकों का पीछा किया गया पर दोनों भाग निकले। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। बेलडीह निवासी राजेश किसान के साथ अन्य ग्रामीण बकरी चराने के लिए एनएच-10 के किनारे ट्रक टर्मिनल की ओर गए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे दो युवक बाइक से वहां आए और पेशाब करने के बहाने रुक गए। पास ही बकरों को चरते देख दोनों युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर एक बकरे को बेहोश कर दिया और बाइक में लाद कर ले जाने लगे। जब बकरी चरा रहे ग्रामीणों को इसका पता चला तो बाइक से जा रहे युवकों का पीछा किया गया। लेकिन युवक बकरे को लेकर कांसबहाल की ओर भाग गए। बकरे की कीमत 10 हजार रुपये से अधिक होने की बात कही जा रही है।

chat bot
आपका साथी