सुंदरगढ़ जिले के कुमझरिया बेसरापाड़ा में युवक ने की खुदकुशी

बीरमित्रपुर थाना अंतर्गत कुमझरिया बेसरापाड़ा में युवक ने घर में रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:59 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:59 AM (IST)
सुंदरगढ़ जिले के कुमझरिया बेसरापाड़ा में युवक ने की खुदकुशी
सुंदरगढ़ जिले के कुमझरिया बेसरापाड़ा में युवक ने की खुदकुशी

संसू, बीरमित्रपुर : बीरमित्रपुर थाना अंतर्गत कुमझरिया बेसरापाड़ा में युवक ने घर में रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। विश्वनाथ प्रधान कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के कारण तनाव में था। गुरुवार की शाम को पत्नी बाहर गई थी तभी उसने रस्सी का फंदा डाल लिया। पत्नी जब घर लौटी तब उसने पति को फंदे पर लटका देखा। पड़ोस के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया लेकिन तबतक विश्वनाथ की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी दोलमणि नायक ने शव को जब्त कर मामले की जांच कर रहे हैं। कुआरमुंडा मे स्पर्शाघात से महिला की मौत कुआरमुंडा पुलिस चौकी अंतर्गत डनवास्को पड़हाटोला में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। कारमेला जाते अपने घर के पास पेड़ की डाली काट रही थी। इसी समय वह सामने से गए 33 केवीए बिजली तार की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके दो बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रेडक्रास कोष के जरिये पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये प्रदान किया है।

आरएसपी क्वार्टर में फंदे पर टंगी मिली व्यवसायी की लाश

राउरकेला के सेक्टर-4 के आरएसपी क्वार्टर से व्यवसायी अक्षय कुमार साहू की लाश फंदे पर टंगी हुई मिली। उनकी पत्नी की मौत फरवरी महीने में बीमारी से हो गई थी। तब से वह तनाव में था। सेक्टर-4 के ए-39 निवासी अक्षय कुमार साहू की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। हमेशा की तरह मंगलवार की रात को भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। रात को उसने धोती का फंदा बनाकर पंखे के हुक में झुल गया। परिवार वालों की नजर पड़ने पर उसे नीचे उतारा एवं इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। सेक्टर-17 से बाइक की चोरी राउरकेला के सेक्टर-17 के एक क्वार्टर में खड़ी बाइक अज्ञात ने चोरी कर ली। इस संबंध में सेक्टर-15 थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है। सेक्टर-17 के बी-41 निवासी गौतम कुमार दास ने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी कर अंदर गए थे। जब बाहर आए तो बाइक वहां से गायब थी।

chat bot
आपका साथी