हिदू मिलन मंदिर में गुरु प्रणवानंद महाराज की पूजा

गुरु पूर्णिमा पर हिदू मिलन मंदिर सेक्टर-16 परिसर में शनिवार को गुरु प्रणवानंद महाराज की पूजा-अर्चना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:47 PM (IST)
हिदू मिलन मंदिर में गुरु प्रणवानंद महाराज की पूजा
हिदू मिलन मंदिर में गुरु प्रणवानंद महाराज की पूजा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : गुरु पूर्णिमा पर हिदू मिलन मंदिर सेक्टर-16 परिसर में शनिवार को गुरु प्रणवानंद महाराज की पूजा-अर्चना की गई। गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया तथा गुरु के आदर्शों पर चलकर विश्व कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया। इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु शामिल हुए। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हिदू मिलन मंदिर में शनिवार की सुबह श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर गुरु के समक्ष विभिन्न प्रसाद समर्पित करने के साथ ही प्रार्थना की गई। स्वामी अंबिका महाराज की अगुवाई में इसका आयोजन किया गया तथा गीता पाठ किया गया। अध्यक्ष उज्जवल राय, सचिव पूर्णिमा मजूमदार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार भुई, सावन मैत्रा, सुतपा बोष, प्रदीप पटनायक, डा. प्रशांत राय, सनत कुमार दे, अभय पंडाराय, गुनोमय गांगुली, कल्पना चक्रवर्ती, महिर पात्र, रीता पात्र, गौरांग, अंजना भुई, नंदिता दे समेत अन्य लोगों ने मंदिर में पहुंचकर गुरु की पूजा-अर्चना की तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गुरु पूजा के साथ ही यहां प्रसाद सेवन का कार्यक्रम भी हुआ। जन सेवा के लिए योजनाओं पर काम करने पर जोर दिया गया। कल्याण आश्रम वेदव्यास में मना गुरु पूर्णिमा उत्सव : वेदव्यास स्थित श्री कल्याण आश्रम वेदव्यास महामृत्युंजय मंदिर परिसर में शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सद्गुरु बाबा महाराज कल्याण दास के अनुयायी शामिल हुए।

गुरु पूर्णिमा पर शनिवार की सुबह महामृत्युंजय मंदिर में मंगलपाठ, भजन, मंत्र जाप, आरती के कार्यक्रम में श्रद्धालु शामिल हुए। इसमें गुरु का गुणगान किया गया तथा उनसे आशीर्वाद की कामना की गई। सुबह 9 बजे से दोपहर तक चले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शहर व आसपास से श्रद्धालु पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी