ई-मार्केट प्लेस पर हुई कार्यशाला

पानपोष स्थित सरकारी स्वशासी कालेज में बुधवार को ई- मार्केट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:11 PM (IST)
ई-मार्केट प्लेस पर हुई कार्यशाला
ई-मार्केट प्लेस पर हुई कार्यशाला

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

पानपोष स्थित सरकारी स्वशासी कालेज में बुधवार को ई- मार्केट प्लेस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ई-मार्केट प्लेस में सरकारी दफ्तरों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की खरीदारी किस प्रकार की जा सकती है। इस बारे में अतिथियों ने जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला का उद्घाटन एडीएम मोनिषा बनर्जी ने किया। उन्होंने सरकारी ई-मार्केट प्लेस के उद्देश्य तथा इससे होने वाली सहुलियत के बारे में उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया। खासकर इस साइट की माध्यम से आफिस की स्टेशनरी खरीदने के बारे में बताया गया। अन्य अतिथियों में भुवनेश्वर से आए ट्रेजरी एंड स्टेशनरी विभाग के संयुक्त निदेशक सिद्धार्थ दास तथा नई दिल्ली से पधारे बिजनेस फेसीलेटर शाश्वत पात्र तथा संजय शतपथी ने भी इस साइट के उपयोग तथा इससे होने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उदितनगर स्थित ट्रेजरी कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी स्वशासी कॉलेज के प्राचार्य देवेंद्र बेहरा, उदितनगर ट्रेजरी विभाग के एकाउंटेंट डी रामकृष्ण राव भी शामिल रहे। इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी