आरएसपी में बेहोश मिले कर्मी की अस्पताल में मौत

ाउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस कैंटीन के पास शनिवार की शाम को बेहोश मिले कर्मी की इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:06 PM (IST)
आरएसपी में बेहोश मिले कर्मी की अस्पताल में मौत
आरएसपी में बेहोश मिले कर्मी की अस्पताल में मौत

जासं, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस कैंटीन के पास शनिवार की शाम को बेहोश मिले कर्मी की इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को आइजीएच शवगृह में रखकर इसकी जांच की जा रही है। राउरकेला श्रमिक संघ की मांग पर पत्नी को संयंत्र में नियुक्ति के लिए ऑफर लेटर दिया गया। सेक्टर-16 के सी-346 निवासी 56 वर्षीय महादेव ओराम ब्लास्ट फर्नेस-1 में वरीय तकनीशियन के रूप में कार्यरत था। वह शनिवार की बी शिफ्ट की ड्यूटी में गया था। शाम करीब छह बजे उसे विभाग के कैंटीन के पास बेहोशी की हालत में देख कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव प्रशांत कुमार बेहरा, डी नायक, पीके स्वाईं, अरुण साहू, राजेश तिर्की, अब्दुल खान, पीके खटुआ ने प्रबंधन से इस मुद्दे पर चर्चा की एवं मृत श्रमिक के एक आश्रित को नौकरी व अन्य सुविधा देने की मांग की। आरएसपी प्रबंधन की ओर से उनकी मांग मान लेने के साथ ही पत्नी जितनी तिर्की को नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान किया गया। रविवार को दोपहर को यह मिलने के बाद शव को आइजीएच शवगृह से निकाला गया। पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार : घरेलू कलह को लेकर पत्नी को लोहे की छड़ से पीट कर हत्या के प्रयास के आरोप में ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस ने पति संजय सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। दांडियापाली इलाके के संजय सिंह ने 15 नवंबर की सुबह पत्नी के साथ कहासुनी होने के बाद लोहे की छड़ से हमला किया था। इसमें उसे गंभीर चोट लगी थी। किसी तरह वह बचकर भागी थी एवं इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया तथा इसकी जांच शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी