भष्मा में स्पर्शाघात से श्रमिक की मौत

भष्मा थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी गृह निर्माण कार्य में नियोजित श्रमिक डबलू शॉ की बिजली करंट लगने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:07 PM (IST)
भष्मा में स्पर्शाघात से श्रमिक की मौत
भष्मा में स्पर्शाघात से श्रमिक की मौत

जासं, राउरकेला : भष्मा थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी गृह निर्माण कार्य में नियोजित श्रमिक डबलू शॉ की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू की है। आंगनबाड़ी गृह में छत ढलाई का काम चल रहा था तभी ऊपर से गुजरे 11 किलोवाट बिजली तार के संपर्क में आने से डबलू की हालत गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पातल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर भष्मा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही घटना की जांच शुरू की। बोलेरो की टक्कर से स्कूटी सवार युवती जख्मी : राष्टीय राजमार्म- 143 पर गांधी कॉलेज के सामने बोलेरो की टक्कर से स्कूटी सवार युवती जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। फर्टिलाइजर सुपर मार्केट के पास बस्ती निवासी युवती तारकेरा से घर लौट रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जीप ने टक्कर मार दिया जिससे युवती गिर गई एवं उसे गंभीर चोट लगी। दुर्घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा कर शांत किया एवं युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। यहां सड़क के चौड़ीकरण का काम चलने के कारण वाहनों के लिए जगह कम बची है जिसके कारण यह हादसा हुआ। ब्राह्माणी नदी तट से युवक का शव बरामद : लहुणीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताम गांव के पास ब्राह्मणी नदी तट पर से युवक का शव बरामद किया गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। नदी के ऊपरी हिस्से से उसके बहकर आने का अनुमान लगाया जा रहा है। शव को शव गृह में रखा गया है एवं पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पहचान नहीं होने पर उसे दफनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी