धीमी गति से चल रहा ओडिशा आदर्श विद्यालय का काम

सुंदरगढ़ के सदर ब्लाक अंतर्गत तालशंकरा में ओडिशा आदर्श विद्यालय का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:18 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:18 AM (IST)
धीमी गति से चल रहा ओडिशा आदर्श विद्यालय का काम
धीमी गति से चल रहा ओडिशा आदर्श विद्यालय का काम

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ के सदर ब्लाक अंतर्गत तालशंकरा में ओडिशा आदर्श विद्यालय का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। काम पूरा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। स्कूल के लिए राज्य सरकार से 15 एकड़ जमीन मिली है एवं टाटा स्टील की ओर से इसका काम कराया जा रहा है। 11 अप्रैल 2017 को तत्कालीन जिलापाल विनीत भारद्वाज ने इसका शिलान्यास किया था। अतिक्रमित जमीन पर चार परिवार बसे हैं जो इसके निर्माण में बाधक बने हैं। वर्तमान में इस स्कूल में छठवीं से आठवीं कक्षा तक 36-36 छात्र एवं 47-47 छात्राएं हैं। नौवीं कक्षा में 21 छात्र एवं 50 छात्रा, दसवीं कक्षा में 36 छात्र एवं 29 छात्रा समेत कुल 376 विद्यार्थी हैं।

सुंदरगढ़ जिले के तालशंकरा में तीन साल से ओडिशा आदर्श स्कूल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है पर अब तक बच्चों को आवश्यक सुविधा मुहैया नहीं करायी गई है। यहां रहने वाले विद्यार्थियों में 159 छात्र एवं 217 छात्राओं में 90 अनुसूचित जाति एवं 105 अनुसूचित जनजाति के है। स्कूल परिसर में चार परिवार रह रहे हैं जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बसे हैं। उनके नहीं हटने के कारण स्कूल परिसर को कंक्रीट करने का काम रुका हुआ है। स्कूल गेट के सामने गड्ढा खोद कर छोड़ा गया है। यहां कुछ दूर तक कंक्रीट हुआ है। स्कूल तक कंक्रीट करने का काम अधूरा है। चौथे चरण में आदर्श स्कूल में दो-दो सौ बेड वाले बालक व बालिका छात्रावास का निर्माण शुरू हुआ जो धीमी गति से चल रहा है। काम पूरा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के रहने के लिए कमरे नहीं हैं। वे स्कूल बस से घर आ जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। आइसीटी लैब निर्माण के लिए उपकरण नहीं मिल पाए हैं। इस कारण प्रयोगशाला को कक्षागृह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। केवल आठ शिक्षकों से स्कूल चलाया जा रहा है। स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम है एवं कम खर्च में अच्छी पढ़ाई कराना इसका मुख्य उद्देश्य है।

chat bot
आपका साथी