दवा व वेंटिलेटर के अभाव में महिला की मौत का आरोप

इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में दवा एवं वेंटिलेटर की कमी के कारण कोरोना पीड़ित महिला की जान जाने आरोप सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:39 PM (IST)
दवा व वेंटिलेटर के अभाव में महिला की मौत का आरोप
दवा व वेंटिलेटर के अभाव में महिला की मौत का आरोप

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में दवा एवं वेंटिलेटर की कमी के कारण कोरोना पीड़ित महिला की जान जाने आरोप सामने आया है। परिवार के लोग जीवन रक्षक एवं प्रभावी दवा व वेंटिलेटर वाले बेड के लिए अस्पताल का चक्कर काटते रहे पर कहीं उपलब्ध नहीं हुआ। पुराना स्टेशन रोड इलाके की 32 वर्षीय महिला रफिया सम्स की मौत को लेकर लोगों में भारी रोष है।

पुराना स्टेशन रोड निवासी निवासी रमीज रजा ने बताया कि उनकी बहन को आठ अप्रैल को अचानक बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर आइजीएच में भर्ती कराया गया। नौ अप्रैल को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना में कारगर दवा फेविफ्लू एवं रेमेवी फिवर आइजीएच में उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें बाहर से लाने के लिए कहा गया पर पूरे शहर में दवा कहीं नहीं मिली। दवा नहीं मिलने के कारण रजिया की हालत बिगड़ती गई। 10 अप्रैल की शाम को अधिक खराब होने के बाद वेंटिलेटर की जरूरत बताई गई। अस्पताल में वेटिलेटर नहीं होने के कारण रमीज ने एजाज अहमद उर्फ गुड्डू के साथ शांति मेमोरियल अस्पताल, आरजीएच, हाइटेक, जेपी अस्पताल में भी वेंटिलेटर वाले बेड की तलाश की पर कहीं उपलब्ध नहीं हुआ। लोग डाक्टरों से बार बार अपील करते रहे पर उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। दवा व वेंटिलेटर के अभाव में परिवार वालों के सामने रजिया ने रविवार की सुबह करीब 5.50 बजे दम तोड़ दिया। राउरकेला में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद भी अस्पतालों के अधिकतर वेंटिलेटर के खराब होने से लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। युवा नेता एजाज अहमद ने प्रशासन से शीघ्र इसके लिए पहल करने तथा वेंटिलेटर ठीक कराने, दवा की व्यवस्था करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी