कंतसरा गांव में हाथी के हमले में महिला जख्मी

सुंदरगढ़ जिले के बणई वन क्षेत्र के कंतरसा गांव में मंगलवार की सुबह दंतैल हाथी के हमले में महिला जख्मी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:08 PM (IST)
कंतसरा गांव में हाथी के हमले में महिला जख्मी
कंतसरा गांव में हाथी के हमले में महिला जख्मी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के बणई वन क्षेत्र के कंतरसा गांव में मंगलवार की सुबह दंतैल हाथी के हमले में महिला जख्मी हो गई। उसे पहले बणई अस्पताल फिर वहां से राउरकेला सरकारी अस्पातल में भर्ती कराया गया है। हाथी 15 दिनों से इलाके में उत्पात मचा रहे हैं। सोमवार को भी डरेइकेला गांव में मार्निग वाक कर रही युवती हाथी के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी उसका इलाज चल रहा है। वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है पर सफलता नहीं मिल रही है।

झुंड से बिछडे़ दो दंतैल हाथी बणई वन क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं जिससे लोगों में आतंक है। रविवार को हाथी बणई के बणेश्वर मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र में दिन भर थे। रात को उन्हें खदेड़ा गया था पर फिर वे वापस आ गए। सुबह डरेइकेला गांव में मार्निग वाक कर रही वंदिता पात्र को हाथी द्वारा उठा कर फेंक दिए जाने से वह जख्मी हो गई थी उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की सुबह कंतसरा गांव में महिला अपने आंगन में बर्तन धो रही थी तभी हाथी ने उसे उठाकर फेंक दिया जिससे उसका एक पैर टूटने के साथ शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है। सूचना मिलने पर वन विभाग कर्मी वहां पहुंचकर उसे अस्पताल ले जाने का प्रबंध किया। एंबुलेंस से पहले बणई अस्पताल फिर राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। वन कर्मी हाथियों को खदेड़ने में असफल हैं। हाथियों के द्वारा घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ फसल को नष्ट किए जाने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी