मोहलत देने के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान, प्रदर्शन

इस साल शराब दुकान की लाइसेंस प्रक्रिया में फेर बदल होने के बाद बिसरा सहित पूरे राज्य में ओडिशा सरकार द्वारा ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:52 PM (IST)
मोहलत देने के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान, प्रदर्शन
मोहलत देने के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान, प्रदर्शन

संसू, बिसरा : इस साल शराब दुकान की लाइसेंस प्रक्रिया में फेर बदल होने के बाद बिसरा सहित पूरे राज्य में ओडिशा सरकार द्वारा ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस क्रम में बिसरा शराब दुकान का लाइसेंस पुराने मालिक के बजाय नए को मिला है। नए मालिक को लाइसेंस मिलने के बाद शराब दुकान के लिए बिसरा के चेक गेट स्थित गुल•ार बस्ती के समीप जगह की पहचान की गई और दुकान को चालू कर दिया गया। पहले ही दिन से स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तथा रोड जाम भी किया। महिलाओं ने दुकान के सामने धरना भी दिया। लोगों का आरोप था कि यहां शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा जिसका बुरा असर बच्चों व समाज पर पड़ेगा। विरोध को देखते हुए बिसरा थाना की पुलिस ने दुकान को कुछ दिनों के लिए बंद करवा दिया तथा लोगों को वरीय अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने की सलाह दी। कुछ दिन बिसरा थाना में बैठक हुई जिसमें स्थानीय लोगों ने शराब दुकान बस्ती से हटाकर कहीं और खोलने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को स्वीकारते हुए शराब दुकान संचालक ने तीन महीने की मोहलत मांगते हुए तबतक कारोबार करने देने का अनुरोध किया। लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी दुकान बस्ती से शिफ्ट नहीं हुई। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों एवं महिलाओं ने मंगलवार को झंडा-बैनर लेकर दुकान के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। इससे कुछ देर के लिए बिसरा मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर बिसरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शराब दुकान को बंद करवाया। साथ ही लोगों को सड़क से हटाकर दोनों पक्ष को थाना आने को कहा। थाना अधिकारी भगवान पुजारी ने लोगों से कहा कि फिलहाल शराब दुकान उसी जगह पर एलॉट है। आप अपनी शिकायत आला अधिकारियों से करे। उचित आदेश आने पर पुलिस आगे की कार्य करेगी। शराब दुकान फिर से खोल दिया गया है।

chat bot
आपका साथी