शुल्क मनमाना, सुविधा के नाम पर शेड तक नहीं

राउरकेला मॉडल स्टेशन में यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर केवल पैसे की उगाही की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:25 AM (IST)
शुल्क मनमाना, सुविधा के नाम पर शेड तक नहीं
शुल्क मनमाना, सुविधा के नाम पर शेड तक नहीं

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला मॉडल स्टेशन में यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर केवल पैसे की उगाही की जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण स्टेशन परिसर में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए बनी पार्किंग में देखा जा सकता है। दो पहिया वाहन रखने के लिए रेल विभाग की ओर से गाड़ी मालिक से मनमाना पैसे लिया जा रहा है। लेकिन वाहनों की सुरक्षा के लिए शेड आदि की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे सभी वाहन खुले आसमान के नीचे खड़े करने को चालक विवश हैं।

इसी तरह स्टेशन परिसर में रेल विभाग की ओर से कार पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है और बाकायदा इसके लिए शुल्क भी लिया जाता है। पर हमेशा गंदगी से पटे रहने वाले इस स्थान तक पहुंचने के लिए वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि निजी संस्था के हाथों में यह पार्किंग रहने के दौरान आरपीएफ कार्यालय की ओर से भी पार्किंग में वाहन रखने की सुविधा की गई थी। लेकिन रेलवे के हाथ पार्किंग की जिम्मेदारी आने के बाद से वह रास्ता बंद कर दिया गया है। वहीं रेलवे की ओर से पार्किंग में वाहन रखने के बाद किसी भी प्रकार के डैमेज या नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लिए जाने को लेकर भी वाहन मालिकों में असंतोष है। इस संबंध में कई बार शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा राउरकेला से लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों को पत्र लिखने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बंद पड़ी टिकट वेंडिंग मशीन को चालू किया गया : मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की नई महाप्रबंधक अर्चना जोशी एक दिवसीय दौरे पर राउरकेला आ रही हैं। इसके मद्देनजर राउरकेला स्टेशन प्रबंधन की ओर से तमाम तैयारियों को सोमवार की देर रात अंतिम रूप दिया गया। इसी क्रम में स्टेशन में टिकट काउंटर में भीड़ से बचने के लिए कामर्शियल विभाग की ओर से जनरल टिकट काउंटर के निकट स्थापित तीन आटोमेटिक वेंडिंग टिकट मशीनें जिन्हें कोरोना काल में बंद रखा गया था उन्हें पुन: चालू किया गया। हालांकि इसमें से दो मशीनें खराब होने के कारण एक ही मशीन काम कर रही है। जीएम के दौरे के मद्देनजर उक्त मशीन में दो कर्मचारियों को नियोजित कर यात्रियों को फिलहाल टिकट प्रदान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी