जोबा पानपोष के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क

जब अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की गुहार नहीं सुनी तो लोगों ने खुद से ही श्रमदान कर सड़क का निर्माण कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:22 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:22 AM (IST)
जोबा पानपोष के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क
जोबा पानपोष के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क

संसू, बंडामुंडा : जब अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की गुहार नहीं सुनी तो लोगों ने खुद से ही श्रमदान कर सड़क का निर्माण कर दिया। आजादी के इतने साल बाद भी बिसरा प्रखंड के जामसेरा पंचायत स्थित जोबा पानपोष गांव में एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया। इससे लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। इससे आजिज ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने का निर्णय लिया। बुधवार की सुबह गांव के लोग एकजुट होकर इस कार्य के लिए निकले और श्रमदान कर लगभग 700 मीटर तक सड़क को चलने लायक बनाकर प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाया है। इस जर्जर सड़क से रोजाना जोबा पानपोष, भिजाडीही, बांगुरकेला, धधारी, सारू बाहाल गांव के सैकड़ों ग्रामीण आना जाना करते हैं। ग्रामीणों के प्रयास से अब सड़क चलने लायक हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक व सांसद से गुहार लगाने के बाद भी जब सड़क नहीं बनाई गई तो बुधवार को स्थानीय पीवाइएन क्लब के सदस्यों ने मिलकर कच्ची सड़क पर श्रमदान कर मिट्टी भर कर चलने लायक बनाया। इस श्रमदान में जॉनसन सिदूर, राजेश टोपो, आनंद जाते,भरत माहातो, जयंत मिज, किशोर सामासी, अर्जुन तिग्गा, सुशील एक्का, करण एक्का, सुमित नायक, लक्ष्मण केरकेटटा सहित गांव के लोगों की अहम भूमिका रही। बीरजा पाली मे आटो पलटने से चालक घायल : बीरजापाली ओवरब्रिज डाउन में हनुमान वाटिका चौक के पास बुधवार की दोपहर आटो अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक घायल हो गया। आटो छेंड से राउरकेला की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से आटो चालक को बचाया गया।

chat bot
आपका साथी