10 फीट कुआं खोदकर पास करा लिया बिल

सुंदगरढ़ जिले के कुतरा ब्लाक में डग वेल (कुआं) खनन में गड़बड़ी की जांच विजिलेंस विभाग की ओर से शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:09 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:09 AM (IST)
10 फीट कुआं खोदकर पास करा लिया बिल
10 फीट कुआं खोदकर पास करा लिया बिल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदगरढ़ जिले के कुतरा ब्लाक में डग वेल (कुआं) खनन में गड़बड़ी की जांच विजिलेंस विभाग की ओर से शुरू की गई है। इसमें जिले भर में अभियंता व ठेकेदार द्वारा 10 फीट कुआं खोदकर 35 से 40 फीट का बिल पास करा लिए जाने की बात सामने आई है। वर्ष 2019-20 व 2020-21 में जिले में 6 हजार 457 सिचाई कुआं की खोदाई की स्वीकृति मिली थी। इसमें से 3 हजार 337 का काम पूरा हुआ है जबकि 3 हजार 120 कुएं अधूरे हैं। मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए इन कुओं की खोदाई के लिए स्वीकृति दी गई थी पर इसका बड़ा हिस्सा ठेकेदार व अभियंता के हिस्से में चला गया।

मनरेगा के तहत प्रत्येक कुएं के लिए 1.13 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। कुतरा ब्लाक के सूर्य समाधिया, सुरेश नाग, प्रदीप बेहरा, कर्पूर लकड़ा, एंथोनी लकड़ा, अनीता सिंह, विपिन माझी, खतू सिंह समेत करीब 93 लोगों के खेतों में 10 से 15 फीट कुआं खोदा गया है एवं राशि की हेराफेरी की गई है। इसी तरह लेफ्रीपाड़ा, बालीशंकरा, सबडेगा, बड़गांव, टांगरपाली, हेमगिर ब्लाक में भी आधे अधूरे कुएं खोदे गए हैं जिसके चलते किसानों को सिचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।

:::::::::::

जिले में वर्ष 2019-21 में खोदे गए कुएं

ब्लाक संपूर्ण अधूरे

बालीशंकरा 233 215

बड़गांव 258 345

बिसरा 73 38

बणईगढ़ 83 133

गुरुंडिया 132 157

हेमगिर 327 93

कोइड़ा 76 42

कुआरमुंडा 186 16

कुतरा 245 393

लहुणीपाड़ा 113 47

लाठकाटा 267 126

लेफ्रीपाड़ा 287 230

नुआगांव 416 387

राजगांगपुर 107 59

सबडेगा 285 306

सुंदरगढ़ 113 193

टांगरपाली 124 172

chat bot
आपका साथी