शटडाउन नियम का उल्लंघन करने में चार दुकानें सील

कोरोना काल में सप्ताहांत शनिवार और रविवार के शटडाउन के दौरान दुकान खोल कर सामान बेचना टांगरपाली थाना अंचल के चार दुकानदारों को महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:36 PM (IST)
शटडाउन नियम का उल्लंघन करने में चार दुकानें सील
शटडाउन नियम का उल्लंघन करने में चार दुकानें सील

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना काल में सप्ताहांत शनिवार और रविवार के शटडाउन के दौरान दुकान खोल कर सामान बेचना टांगरपाली थाना अंचल के चार दुकानदारों को महंगा पड़ गया। सूचना पाकर इंफोर्समेंट की टीम ने इन चारों दुकान को सील कर दिया। कोविड़ नियम का उल्लंघन करने के आरोप में इन दुकानों को सील किया गया। टांगरपाली थाना अंर्तगत मार्डन इंडिया अंचल की मार्केट में शट डाउन के दौरान राजू अग्रवाल अपनी हार्डवेयर की दुकान आधा खोलकर सामान बेच रहे थे। सूचना पाकर राउरकेला महानगर (आरएमसी) की टीम वहां घटना स्थल पहुंच कर उक्त दुकान सील करने के साथ जुर्माना के तौर पर पांच हजार रुपये वसूल किया। जबकि निकट के अन्य एक हार्डवेयर की दुकान खुली थी। इंफोर्समेंट टीम को देख उक्त दुकानदार फरार हो गया। लेकिन की टीम ने उक्त दुकान पर भी पांच हजार रुपये का जुर्माना किया। इसी तरह, कोयलनगर स्थित मार्केट में एक होटल खुला होने के कारण टीम ने सील कर दिया। इसी तरह प्लांट साइट थाना अंर्तगत डेली मार्केट में शटडाउन के दौरान खुली आलू-प्याज की दो दुकानों से टीम ने दो-दो हजार कुल चार हजार रुपये जुर्माना वसूला। उपहार होटल से ग्राइंडर मशीन चोरी : स्टेशन चौक स्थित उपहार होटल से किसी ने ग्राइंडर चुरा लिया। मालिक सोनू साहू रविवार को सफाई काम करवाने के दौरान होटल के बाहर काउंटर में मिक्सर ग्राइंडर रखा था। इसी दौरान किसी ने होटल के बाहर काउंटर में रखा मिक्सर ग्राइंडर किसी ने चुरा लिया। हालांकि इस संबंध में प्लांट साइट थाना में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

chat bot
आपका साथी