ग्राम सेवक पर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप

बिसरा प्रखंड के जराईकेला पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में सरकारी धन की बंदरबांट होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:59 PM (IST)
ग्राम सेवक पर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप
ग्राम सेवक पर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप

संसू, बंडामुंडा : बिसरा प्रखंड के जराईकेला पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में सरकारी धन की बंदरबांट होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। आरोप है कि यहां बिना काम कराए ही मजदूरों को फर्जी भुगतान कर दिया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने सुंदरगढ़ जिलापाल, बिसरा बीडीओ, बिसरा प्रखंड अध्यक्ष एवं जराईकेला सरपंच को शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि पंचायत के ग्राम सेवक ने क्षेत्र के कई जगहों पर मनरेगा कार्य पर फर्जी बिल बनाया है। ग्रामीणों की माने तो यहां मनरेगा का काम बिना किए ही लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। मनरेगा कार्य के बिल पर सरपंच का हस्ताक्षर नहीं होने पर भी फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जराईकेला पंचायत में मनरेगा कार्य में हुए फर्जीवाड़ा की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दी जाए। ताकि सरकारी राशि का गबन करने वालों को उचित सजा मिल सके। मुंडाबस्ती में किराना दुकान से चोरी : फर्टिलाजिर अंचल स्थित मुंडा बस्ती की किराना दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। इस संबध में टांगरपाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि बुधवार की रात को किसी ने किराना दुकान का ताला तोड़ कर वहां से लगभग दस हजार रुपये की राशन सामग्री चोरी कर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह घटना का पता चलने के बाद दुकानदार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। आंगनबाड़ी कर्मियों को दिया गया कानूनी सेवा का प्रशिक्षण : अखिल भारतीय कानून संचेतना व प्राधिकरण कार्यक्रम के अनुकुल्य में झारसुगुड़ा जिला कानून सेवा प्राधिकरण कि ओर से आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर सीडीएस कक्ष में आयोजित किया गया। प्राधिकरण के सचिव हर प्रसाद पाढी़ व सीडीपीओ सुप्रभात महापात्र ने शिविर में शामिल होकर आंगनबाड़ी कर्मियो को कानून संबंधी जानकारी देते हुए प्राधिकरण की ओर से प्रदत्त सुविधाओं के बारे में बताया। ग्रामांचल में साधारण लोगों को निश्शुल्क कानूनी सेवा के विषय में जागरूक कर उन्हें कानूनी सेवा उपलब्ध कराने में प्राधिकरण कि भूमिका से अवगत कराया। बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम में आगामी 14 नवंबर तक जिला के प्रत्येक गांव में चलेगा।

chat bot
आपका साथी