आरएसपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में 26 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:06 PM (IST)
आरएसपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज
आरएसपी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में 26 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का शुभारंभ किया गया। कार्यपालक निदेशक (खान) एके कुंडू, एचआरडी. सेंटर के गोपबंधु ऑडिटोरियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे। उद्घाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक (परियोजना) एके प्रधान, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके शतपथी, महा प्रबंधक (सतर्कता) और एसीवीओ एमके गुप्ता भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर सतर्कता जागरूकता का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष और प्लांट के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भाग लिया। इस मौके पर कुंडू ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य उद्देश्य न केवल कर्मचारियों और आम लोगों में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जागरूकता पैदा करना है, बल्कि सार्वजनिक जीवन में नैतिक व्यवहार को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय, अर्थात स्वतंत्र भारत-75 अखंडता के साथ आत्मनिर्भरता समाज में प्रत्यक्ष और सकारात्मक परिवर्तन लाएगा जो हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने की कुंजी है। अपने संबोधन में प्रधान ने कहा कि सतर्कता एक स्वस्थ और मजबूत संगठन का स्तंभ है। उन्होंने सभी से स्वतंत्र सतर्कता अधिकारियों के रूप में कार्य करने और उन प्रणाली प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया जिसमें संगठन का सतर्कता विभाग एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने पाए। सतपथी ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार की बुराइयों से लड़ने के लिए आत्म-अनुशासन और निवारक सतर्कता पर जोर दिया, जिसका समाज पर सीधा प्रभाव पड़ता है। भगवत गीता के एक श्लोक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सही रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए काम, क्रोध और लोभ से छुटकारा पाना चाहिए। उन्होंने सभी से सरदार पटेल द्वारा समर्थित निष्ठा, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने के लिए निष्ठा से प्रयास करने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी