विधानसभा क्षेत्रीय विकासमूलक कार्यो की समीक्षा

राउरकेला महानगर निगम के सम्मेलन कक्ष में विधानसभा क्षेत्रीय विकासमूलक कार्यो की समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:22 AM (IST)
विधानसभा क्षेत्रीय विकासमूलक कार्यो की समीक्षा
विधानसभा क्षेत्रीय विकासमूलक कार्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम के सम्मेलन कक्ष में विधानसभा क्षेत्रीय विकासमूलक कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रीय विकासमूलक कमेटी एक लोकतांत्रिक कमेटी है। जिसमें जिला प्रशासन के सभी विभाग के विकासमूलक कार्य तथा वार्ता किस तरह लोगों तक पहुंचेगी, इस पर बल दिया जाता है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल समेत विभिन्न विभाग के वरीय अधिकारी, अभियंता उपस्थित थे। राउरकेला विधानसभा क्षेत्र की विकासधारा कहां तक पहुंची है, इसकी समीक्षा की गई। विशेष कर सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली कनेक्शन आदि योजनाओं की प्रगति की जिलापाल द्वारा समीक्षा की गई। शहर के सभी अंचलों की तरह टाउन बस सेवा शुरू करने के प्रति विधायक ने जिलापाल का ध्यान खींचा। जिलापाल ने हॉकी विश्वकप से पहले किस तरह शहर के सभी विकासमूलक कार्य शत प्रतिशत पूरा हो, इसे लेकर विभागीय अधिकारी व अभियंताओं को निर्देश दिए। बिजली संयोग, पेयजलापूर्ति, सड़क निर्माण, ट्रांसफार्मर की स्थापना, शहर में सड़कों का निर्माण कार्य को जल्द से जल्द समाप्त करने, आधारभूत विकास को महत्व देने को लेकर बैठक में बल दिया गया। बैठक में राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल दिव्यज्योति परिड़ा, सीडीएमओ डा. सरोज कुमार मिश्र, राउरकेला सरकारी अस्पताल के निर्देशक डा. संतोष कुमार स्वांई समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी, कार्यपालक, आपूर्ति अधिकारी, शिक्षा अधिकारी समेत अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बाइक की ठोकर से व्यक्ति जख्मी : राज्य राजपथ-10 पर बेलडीह के पास बाइक की टक्कर से पैदल जा रहा 52 वर्षीय मिश्रा किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

बेलडीह मिटूटोला निवासी मिश्रा किसान अपने काम से पैदल बेलडीह चौक की ओर गया था। वहां से लौटने के दौरान राजगांगपुर से वेदव्यास की ओर आ रहे बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गांव के विनोद नाम के युवक की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद उसने मिश्रा को राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस भी वहां पहुंची और इसकी जांच शुरु की। दुर्घटना में बाइक चालक को भी चोट लगी है एवं उसे भी इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया है।

chat bot
आपका साथी