वेस्को ने बिजली बकाएदारों के खिलाफ शुरू किया कनेक्शन कट अभियान

सुंदरगढ़ जिले में वेस्को की ओर से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने एवं अधिक बकाया रखने वालों का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 11:02 PM (IST)
वेस्को ने बिजली बकाएदारों के खिलाफ शुरू किया कनेक्शन कट अभियान
वेस्को ने बिजली बकाएदारों के खिलाफ शुरू किया कनेक्शन कट अभियान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में वेस्को की ओर से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने एवं अधिक बकाया रखने वालों का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जूनियर इंजीनियर, लाइनमैन को लेकर कुल 45 सेक्शन में 45 टीमों का गठन किया गया है। 25 हजार रुपये से अधिक बिल बकाया रखने वाले 49 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की पहचान की गई है। अधीक्षण अभियंता एएन मेहेर ने बताया कि राउरकेला इलेक्ट्रिकल डिवीजन, राउरकेला सदर, राजगांगपुर एवं सुंदरगढ़ इलेक्ट्रिकल डिवीजन के अधीन 45 सेक्शन काम कर रहे हैं। बिजली बिल अधिक बाकी होने के कारण चारों डिवीजन की आíथक हालत ठीक नहीं है। राज्य सरकार के बिजली कनेक्शन काटने के अभियान में सुंदरगढ़ को भी जोड़ा गया है। मंगलवार से यह अभियान शुरू किया गया है। इससे पहले ग्राहकों को माइक के जरिये जानकारी दी जा चुकी है। जिन लोगों का अधिक बिल बकाया है उन्हें किस्त में भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है। जिले में 49 हजार ग्राहक बार बार बिजली बिल भुगतान के लिए नोटिस देने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। संबंधित क्षेत्र के कनीय अभियंता, लाइन मैन एवं अन्य कर्मियों को लेकर गठित टीम के द्वारा अभियान तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी