वेज फूड कांटेस्ट 40 से अधिक प्रतिभागी

लायंस क्लब कलुंगा की ओर से माहेश्वरी भवन में वेज- फूड कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें बतौर अतिथि टर्बन तड़का किग सेफ हरपाल सिंह सोखी एवं उनकी पत्नी अर्पना भी शामिल थी। उन्होंने प्रतिभागियों को भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए विभिन्न टिप्स दिये।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:20 AM (IST)
वेज फूड कांटेस्ट 40 से अधिक प्रतिभागी
वेज फूड कांटेस्ट 40 से अधिक प्रतिभागी

जागरण संवाददाता, राउरकेला: लायंस क्लब कलुंगा की ओर से माहेश्वरी भवन में वेज- फूड कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें टर्बन तड़का किग सेफ हरपाल सिंह सोखी एवं उनकी पत्नी अर्पना भी शामिल थी। उन्होंने प्रतिभागियों को भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए विभिन्न टिप्स दिए।

प्रतियोगिता में 11 से 55साल आयु वर्ग की कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उनके द्वारा ओडिशा में बनने वाले विभिन्न प्रकार के भोजन प्रस्तुत किए गए। श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद कुमार मोहंता, सेकेंड वीडीजी आरके सिंह, पीडीजी जतिन नायक, हरदीप सिंह, सेंट अर्नोल्डस स्कूल के प्रिसिपल फादर फ्रांसिस जोस, फादर जोसफ कुजूर, डीएवी स्कूल की प्रिसिपल जसविदर कौर, सुंदरगढ़ माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अरुण सोमानी मौजूद थे। क्लब की अध्यक्ष जसवीर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद बांगड़ ने किया जबकि चंदनबाला गोलछा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, आरएस गिल, रमेश चांडक, शोभना चांडक, सीएस गोलछा, कल्पना, दिलीप अग्रवाल, सरबजीत पनेसर, संतोक सिंह, पवन बगड़िया समेत क्लब के अन्य सदस्यों ने इसमें सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी