फिर से रेलवे अस्पताल में शुरू हो वैक्सीनेशन : निहार

बंडामुंडा क्षेत्र के लोगों को फिर से अंचल में ही टीकाकरण की सुविधा दिलाने को लेकर भाजपा के प्रतिनिधियों ने निहार राय के नेतृत्व में गुरुवार को राउरकेला नगर निगम के आयुक्त दिव्यज्योति परीडा से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:03 PM (IST)
फिर से रेलवे अस्पताल में शुरू हो वैक्सीनेशन : निहार
फिर से रेलवे अस्पताल में शुरू हो वैक्सीनेशन : निहार

जासं, राउरकेला : बंडामुंडा क्षेत्र के लोगों को फिर से अंचल में ही टीकाकरण की सुविधा दिलाने को लेकर भाजपा के प्रतिनिधियों ने निहार राय के नेतृत्व में गुरुवार को राउरकेला नगर निगम के आयुक्त दिव्यज्योति परीडा से मुलाकात की। निहार राय ने बताया कि बंडामुंडा क्षेत्र के लोगों के लिए स्थानीय स्तर पर कोरोनारोधी टीका की सुविधा रेलवे अस्पताल बंडामुंडा में शुरू की गई थी। लेकिन काफी दिनों से यहां उक्त सेवा को बंद कर दिया गया है। इस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस लिए फिर से बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में इस सुविधा को शुरू किया जाए। कोरोना की चेन तोड़ने में बंडामुंडा वासियों का सबसे अहम योगदान रहा है। यहां पर जागरूकता के कारण ही कोरोना संक्रमण में कमी है। अब जब लोग टीका के लिए उत्साहित है तब यहां के लोगों को राउरकेला का चक्कर काटना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के बंडामुंडा मंडल अध्यक्ष आई राजा रमेश, सुभाष पंडा, भारती सिंह, माधुरी वर्मा, प्रमिला सुना शामिल थे। सुईडीह में बाइक से गिर कर युवक जख्मी : राष्ट्रीय राजमार्ग में सुईडीह पेट्रोल पंप के पास बाइक की टक्कर से युवक जख्मी हो गया। उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया है। लाठीकटा थाना की पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। कोइड़ा निवासी गंड नायक जन्म दिन मनाने के लिए साथी के साथ बाइक से राउरकेला आया था। शाम को यहां से लौटने के दौरान सुइडीह पुल के पास संतुलन बिगड़ने से गंड नायक नीचे गिर गया एवं उसे गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

chat bot
आपका साथी