विशेष अभियान चला 149 दिव्यांगों को दिया गया टीका

रविवार को राउरकेला जिला प्रशासन की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के दिव्यांगों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 09:31 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 09:31 AM (IST)
विशेष अभियान चला 149 दिव्यांगों को दिया गया टीका
विशेष अभियान चला 149 दिव्यांगों को दिया गया टीका

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रविवार को राउरकेला जिला प्रशासन की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के दिव्यांगों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें शहर के 149 दिव्यागों को टीका दिया गया। एडीएम अबोली सुनील नरवाने और राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के आयुक्त दिव्य ज्योति परीडा खुद सभी छह केंद्रों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही दिव्यांगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो अधिकारियों को निर्देश दिए। टीका केंद्रों व्हील चेयर, पेयजल सहित दिव्यांगों को घर से लाने व पहुंचाने की सुविधा की गई थी। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक राउरकेला सरकारी अस्पताल, इस्पात जनरल अस्पताल के नेहरू ओपीडी, बंडामुंडा तिलकानगर के यूपीएचसी, बसंती कॉलोनी डीएल चौक स्थित डीएवीएमएसी यूपीएचसी, धामरा बस्ती के पास छेंड कॉलोनी यूपीएचसी और कोयल नगर यूपीएचसी केंद्र में दिव्यांगों को टीका दिया गया। इस दौरान टीका केंद्रों में आधार कार्ड और अलग-अलग प्रमाण पत्र लेकर लाभार्थी सीधे पंजीकरण व टीकाकरण के लिए पहुंचे। सभी केंद्रों पर कोरोना नियमों का पालन किया गया। हितधारकों और उनके माता-पिता ने एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए मास्क पहना। शटडाउन के उल्लंघन पर दुकानें सील : नगर निगम व जिला पुलिस की इंफोर्समेंट टीम के द्वारा सप्ताहांत शटडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डेली मार्केट, प्लांट साइट, ट्रैफिक गेट आदि क्षेत्र की दुकानों को सील करने के साथ ही उनसे 47 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। शटडाउन नियम का पालन कराने के लिए गठित इंफोर्समेंट टीम के द्वारा रविवार को डेली मार्केट, भट्टी रोड, ट्रैफिक गेट, प्लांट साइट मार्केट क्षेत्र में औचक छापेमारी की गई। डेली मार्केट में कुछ कारोबारी दुकान खोल कर मछली बेच रहे थे। यहां से टीम के द्वारा 40 किलो से अधिक मछली जब्त करने के साथ ही दुकान को सील कर दिया गया। इसी तरह ट्रैफिक गेट में एक ढाबा व प्लांट साइट भट्टी रोड में मांस व चिकेन जब्त कर दुकानों को सील किया गया। वहीं, शनिवार की रात को प्लांट साइट रोड में राशन दुकान खुला होने के कारण इसे सील किया गया था। मास्क नहीं पहनने व शटडाउन नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।

chat bot
आपका साथी