सरकारी कामकाज में हो हिदी का उपयोग : सिघल

संकल्प संस्थान की ओर से स्थानीय एक होटल में ंिहंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:03 PM (IST)
सरकारी कामकाज में हो हिदी का उपयोग : सिघल
सरकारी कामकाज में हो हिदी का उपयोग : सिघल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : संकल्प संस्थान की ओर से स्थानीय एक होटल में ंिहंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। संरक्षक डा. श्यामलाल सिघल ने हिदी साहित्य के विकास की जरूरत तथा हिदी भाषा को पूरा सम्मान देने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में इसी भाषा से कामकाज को अनिवार्य करने पर जोर दिया। राजस्थान परिषद व राउरकेला चैंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार पारिक बतौर अतिथि उपस्थित रहकर हिदी दिवस के तात्पर्य एवं हिदी की दिशा व दशा पर प्रकाश डाला। संस्थान के अध्यक्ष डा. कृष्ण कुमार प्रजापति ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नवोदित कवियित्री शालू चौधरी, पायल अग्रवाल, संजू साहू ने काव्यपाठ किया जबकि मुख्तार राही, सुरभि बेहरा, ग्यास अंजुम, सुरेश यादव, पुरुषोत्तम परसिया, श्याम सोमानी, बासुदेव चमन, श्यामलाल सिघल, केके प्रजापति ने गीत व गजल से उपस्थित लोगों का मन मोहा। कोषाध्यक्ष श्याम सोमानी, उषा अग्रवाल, सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रभात सिन्हा, राजेन्द्र गुप्ता, उमाशंकर तिवारी, अफरोज अहमद, बिल्लू गोप सहित अन्य गणमान्य शामिल थे। गो हत्या व धर्मातरण रोकने को बजरंगदल की बैठक : बालीशंकरा ब्लाक अंतर्गत तुमलिया में बजरंगदल की बैठक आयोजित की गई। इसमें इलाके में बढ़ते धर्मांतरण, गो हत्या पर रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया। संगठन को मजबूती देने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में गो हत्या एवं तस्करी पर रोक लगाने के लिए योजना तैयार की गई एवं इस पर काम करने के लिए प्रत्येक हिंदू युवकों से तैयार रहने का आह्वान किया गया। इसके लिए बजरंगदल पंचायत संयोजक मुकेश आपट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में दल के जिला संयोजक अशोक बारिक, विहिप के संगठन सचिव किशोर पटेल, जिला सह संयोजक मुकेश प्रधान, गोविदा सा, पीतांबर किसान, उमेश गड़तिया आदि लोगों ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी