पर्चा भरने के साथ यूनियनों ने दिखाई अपनी ताकत

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:01 PM (IST)
पर्चा भरने के साथ यूनियनों ने दिखाई अपनी ताकत
पर्चा भरने के साथ यूनियनों ने दिखाई अपनी ताकत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को आठ यूनियनों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया था। वहीं, शु्क्रवार को संयंत्र में सक्रिय सीटू, राउरकेला श्रमिक संघ, गांगपुर मजदूर मंच, राउरकेला मजदूर सभा, सियर, समेत प्रमुख यूनियनों ने लाव-लश्कर के साथ पर्चा दाखिल करने के साथ साथ अपनी ताकत भी दिखाई। सेक्टर-5 स्थित आंचलिक श्रम आयुक्त केंद्रीय कार्यालय में पहुंचकर विभिन्न यूनियन की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया गया। साथ ही श्रमिकों को लेकर जुलूस भी निकाला गया। इसके साथ ही यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

राउरकेला इस्पात संयंत्र में यूनियन चुनाव के लिए एचएमएस संबद्ध राउरकेला मजदूर सभा की ओर से अध्यक्ष प्रभाकर चंपतिराय व महासचिव शशधर नायक की अगुवाई में श्रम कार्यालय पहुंचकर चुनाव अधिकारी संतोष कुमार सेठी के समक्ष पर्चा दाखिल किया गया। इस मौके पर यूनियन की ओर से बड़ी संख्या में श्रमिकों ने जुलूस निकाला। कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शुक्रवार को स्टील इंप्लाइज ट्रेड यूनियन की ओर से तीन सेट में नामांकन दाखिल किया गया। रिग रोड से शोभायात्रा निकाल कर आंचलिक श्रम आयुक्त के कार्यालय में पहुंचे। चुनाव में यूनियन की ओर से सभी से समर्थन मांगा गया। यूनियन के महासचिव बसंत नायक, अशोक मिश्र, जज्ञेश्वर साहू, शिवराम बेहरा, प्रकाश प्रधान, हिमाद्री पटनायक, सुदर्शन साहू, रत्नाकर नायक, विमान माइती, जहांगीर अली, राजकिशोर प्रधान, श्रीमंत बेहरा, बीपी महापात्र, बासुदेव साहू प्रमुख शामिल थे। सियर की ओर से महासचिव बीएन दास, हेमंत बेउरा, संतोष नायक, ईश्वर भंज, स्मृति चौधरी, प्रकाश नायक, बासु बनर्जी, भुवन बेहरा, सीमांचल स्वाईं, रवि मल्लिक, बाबाजी बिस्वाल, विजय मुखी, संजू नाथ, बापुन लेंका, मलय सेठी आदि को साथ लेकर नामांकन किया गया। राउरकेला श्रमिक संघ व गांगपुर मजदूर मंच की ओर से संयुक्त रूप से पर्चा दाखिल किया गया। सुबह यूनियन कार्यालय में पूजा अर्चना के बाद संगठन की ओर से सेक्टर-18 संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई। यहां से भव्य जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया गया। महासचिव प्रशांत बेहरा की अगुवाई में मुंडा मार्केट, आमबगान मार्केट, गजपति मार्केट होते हुए सेक्टर-5 कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया गया। गांगपुर मजदूर मंच के गोपाल दास, आरएसएस के हरि राउतराय, जनार्दन देहुरी, दिलीप महापात्र, संजय पंडा, जोगेन्द्र महंतो, अक्षय जेना, सुरेश पाणीग्राही, वीर किशोर शेखर देव, निहार दास, निहार सामल, पी रणविदा, देवाशीष जेना अन्य लोग शामिल। राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से रमेश साहू, अमर महंती की ओर से नामांकन पर्चा दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी