आरएसपी में यूनियन चुनाव 15 नवंबर को

लंबे इंतजार के बाद राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वीकृतिप्राप्त यूनियन के चुनाव की तिथि तय कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:26 PM (IST)
आरएसपी में यूनियन चुनाव 15 नवंबर को
आरएसपी में यूनियन चुनाव 15 नवंबर को

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लंबे इंतजार के बाद राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में स्वीकृतिप्राप्त यूनियन के चुनाव की तिथि तय कर ली गई है। चुनाव अधिकारी तथा आंचलिक श्रम आयुक्त शकुंतला पटनायक की मौजूदगी में सोमवार को आंचलिक श्रम आयुक्त सेंट्रल के कार्यालय में बैठक हुई। इसमें राउरकेला इस्पात संयंत्र से जुड़ी 18 यूनियनों में से 17 यूनियन के 32 प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें 15 नवंबर को चुनाव कराने की तिथि तय की गई है।

बैठक के आरंभ में सभी यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे। सभी ने शीघ्र चुनाव कराने के पक्ष में अपनी राय दी। राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से हिमांशु बल ने शीघ्र चुनाव कराने तथा इसमें पांच माइंस कर्मचारियों को भी मतदाता सूची में शामिल करने की मांग की। कुछ यूनियनों ने माइंस का अलग संगठन होने के कारण माइंस कर्मचारियों को अलग रखने की बात कही। इस पर चुनाव अधिकारी ने इसकी जांच करने के बाद फैसला लेने का भरोसा दिया। कुछ यूनियन की ओर से माइंस यूनियन का अलग चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। हिमांशु बल ने कहा कि 2002 में माइंस का चुनाव कराने का प्रयास किया गया था पर यह संभव नहीं हो सका। जुलाई महीने से माइंस का आरएसपी में विलय होने के कारण माइंस कर्मचारियों को भी चुनाव में शामिल होने का अधिकार देने पर जोर दिया। राउरकेला इस्पात संयंत्र के 11 हजार 76 श्रमिक आगामी चुनाव में मतदान करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से 15 नवंबर को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में आरएलएसी संतोष सिंह, एलईओ शिशिर सेठी, आरएसपी की ओर से जीएम वीरेन्द्र कुल्लू, प्रदीप साहू, राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ के हिमांशु बल, प्रदोष पंडा, आरएसएस से प्रशांत बेहरा, दिलीप महापात्र, आरएमएस के शशधर नायक, डी आचार्य, एआइटयूसी के रमेश सेठी, सीटू के विष्णु महंती, बसंत नायक, आरडब्ल्यूयू के सत्यप्रिय महंती, अजीत नायक, आम मजदूर संघ के विनय तिवारी, जीएमएम के गोपाल दास, एचएसडब्ल्यूए के प्रफुल्ल महंती, आइएलयू के एचके महंत, किस के चितरंजन जेना, लौह मजदूर यूनियन के रामचंद्र मल्लिक, राउरकेला बिल्डिग कांट्रैक्टर्स के अक्षय जेना, राउरकेला श्रमिक के सरोज परीजा, चक्रधर प्रधान, आरआइकेएस के रमेश साहू आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी