कोरोना टीकाकरण केंद्रों में अनियंत्रित हो रही भीड़

सरकार की ओर से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 10:06 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण केंद्रों में अनियंत्रित हो रही भीड़
कोरोना टीकाकरण केंद्रों में अनियंत्रित हो रही भीड़

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सरकार की ओर से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका दिया जा रहा है। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। गर्मी बढ़ने तथा अपनी बारी जल्दी आए, इसके लिए लोग सुबह चार बजे से पहले आकर लाइन में लग रहे हैं। पंजीकरण कराने के साथ ही टीका लेने तक मारामारी हो रही है। अव्यवस्था के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टीका के लिए केंद्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है।

राउरकेला शहर में आठ स्थानों पर सरकारी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए हर दिन का कोटा भी निर्धारित किया गया है। टीका उपलब्ध होने की स्थिति में दैनिक पानपोष अनुमंडलीय अस्पताल में 200, राउरकेला सरकारी अस्पताल में 200, इस्पात जनरल अस्पातल में 200, आइजीएच नेहरू ओपीडी में 200, रेलवे अस्पताल बंडामुंडा में 200, ईएसआइ अस्पताल राउरकेला में 200, सेक्टर-6 हेल्थ सेंटर में 200, फर्टिलाइजर हेल्थ सेंटर मे 200 लोगों को टीका लगाने का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा जेपी हॉस्पिटल राउरकेला, शांति मेमोरियल अस्पताल, सीडब्ल्यूएस अस्पताल जगदा, गुप्ता पॉली क्लिनिक सिविल टाउनशिप, हाइटेक मेडिकल कालेज, ओम ओपोलो क्लिनिक न्यू बस स्टैंड, भेषज पटेल अस्पताल सिविल टाउनशिप, रिजर्व पुलिस लाइन आदि स्थानों पर भी टीका दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के चलते लोग जल्दी से जल्दी टीका लेकर अपने को सुरक्षित करना चाह रहे हैं। साथ ही देर होने पर गर्मी अधिक हो रही है। इस कारण सरकारी टीकाकरण केंद्रों में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं जिससे भीड़ लग रही है। लोग अपनी बारी जल्दी आए इसके लिए मारामारी कर रहे हैं जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। राउरकेला सरकारी अस्पताल, पानपोष अनुमंडलीय अस्पताल, सेक्टर-6 हेल्थ सेंटर में सबसे अधिक भीड़ रह रही है। केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों के पहुंचने के कारण कई लोगों को बिना टीका लिए वापस लौटना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी