झारबेड़ा में कार की चपेट में आने से दो लोग जख्मी

कुतरा ब्लाक अंतर्गत झारबेड़ा गांव के पास कार की टक्कर से साइकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:43 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:43 AM (IST)
झारबेड़ा में कार की चपेट में आने से दो लोग जख्मी
झारबेड़ा में कार की चपेट में आने से दो लोग जख्मी

जासं, राउरकेला : कुतरा ब्लाक अंतर्गत झारबेड़ा गांव के पास कार की टक्कर से साइकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। झारबेड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय श्रवण सेठी एवं 50 वर्षीय गीता सेठी साइकिल से जा रहे थे। संतुलन बिगड़ने से वे कार के सामने आ गए। कार की टक्कर से दोनों को गंभीर चोट लगी। कार सवार महेन्द्र सिंह एवं रंजीत साहू ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया एवं इलाज का समुचित प्रबंध किया है। लोहराडीपा बस स्टैंड से खिड़की-दरवाजा चोरी : कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान सुंदरगढ़ लोहराडीपा स्थित बस स्टैंड से खिड़की व दरवाजे की चोरी हो गई है। इस मामले में एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। बसों का आवागमन बंद होने के कारण यात्री नहीं आ रहे हैं। लोग अंदर न जाएं, इसके लिए बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के बाहर के गेट पर ताला लगाया गया है। असामाजिक तत्व शौचालय का दरवाजा व खिड़की उखाड़ कर ले गए हैं। मंगलवार की शाम को एक व्यक्ति वहां से खिड़की लेकर जा रहा था जिस पर लोगों की नजर पड़ी। उसे पकड़ा गया एवं पुलिस के हवाले किया गया है। स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की है। बालू की अवैध ढुलाई में दो वाहन जब्त : तुमकेला कोयल नदी घाट से अवैध तरीके से बालू की ढुलाई कर रहे दो वाहनों को राजस्व निरीक्षक के द्वारा पकड़ा गया एवं उनसे तीस हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया। तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक नीरज गुप्ता बालू घाट में जांच के लिए पहुंचे थे। वहां दो वाहनों को बालू की अवैध ढुलाई करते पकड़ा गया। बालू परिवहन से संबंधित दस्तावेज चालकों के द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दोनों वाहनों को जब्त किया गया एवं उनसे 30 हजार रुपये जुर्माना लेने के बाद छोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी