पांच किलो गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

संबलपुर आबकारी विभाग के आरक्षी अधीक्षक आशिफ अली खान के नेतृत्व में विभागीय खुफिया अधिकारी शशिकांत दत्त समेत राउरकेला आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को औचक छापेमारी कर 4 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त करने के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:26 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:26 AM (IST)
पांच किलो गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
पांच किलो गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : संबलपुर आबकारी विभाग के आरक्षी अधीक्षक आशिफ अली खान के नेतृत्व में विभागीय खुफिया अधिकारी शशिकांत दत्त समेत राउरकेला आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को औचक छापेमारी कर 4 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त करने के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, संबलपुर आबकारी विभाग के एसपी आशिफ अली खान के नेतृत्व मे विभागीय खुफिया जांच अधिकारी शशिकांत दत्त, राउरकेला आबकारी थाना अधिकारी स्नेहलता नायक तथा मोबाइल यूनिट के श्रीधर महांती और हेमंत महानंदिया ने सेक्टर-19 अंचल में गांजा का कारोबार करने वाले हेमंत दास के घर पर अचानक धावा बोला। यहां आबकारी टीम को हेमंत के पास से 1 किलो 800 ग्राम गांजा मिला। इसके बाद हेमंत को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद टीम ने प्लांट साइट अंचल निवासी अमीय राउत के ठिकाने पर औचक छापेमारी कर 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसके बाद अमीय राउत को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के पास से नकद 2 लाख 23 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं। इस संबंध में राउरकेला आबकारी विभाग ने एक मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। देसी विदेश शराब के साथ सात कारोबारी गिरफ्तार : राउरकेला आबकारी विभाग की ओर से शहर में छापेमारी कर सात कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से 138 लीटर अवैध देसी शराब सहित साढ़े तीन लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। टीम ने जमुनानाकी, कुआरमुंडा, बीरकेरा, वेदव्यास, देवगांव, ब्राह्मणीतरंग आदि क्षेत्रों में छापेमारी कर सरला खलको, हीरा खलको, अनीता खलको, रानिया खलको, राजेश सुनानी, रंजीत पात्र, संकेत रेडी को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी